छीपाबड़ौद । बारां जिले की सबसे हॉट सीट छबड़ा छीपाबड़ौद विधान सभा मानी जाती है । हाड़ौती क्षेत्र की बात करें तो यह राजस्थान का वो इलाका है, जो हमेशा से भाजपा का गढ़ रहा है. पिछले कई वर्षो से यहां भाजपा का बोल बाला है, वहीं 2008 में कांग्रेस की यहां जीत हुई थी,ओर करण सिंह राठौड़ विधायक बने थे,उसके बाद से ही प्रताप सिंह सिंघवी का बोल बाला है, इन दिनों क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है, वहीं आवाज पत्रिका ने जब कांग्रेस के विधायक दावेदार महेंद्र चौधरी से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लिया तो बातो बातो में चौधरी बोल पड़े की यदि भाजपा से विधायक पद पर प्रताप सिंह सिंघवी आते हैं तो चुनाव लडने में मुझे आनंद आएगा, और जीत कांग्रेस की ही होगी, यह मेरा सपना है, हालांकि हम आपको बता दें कि पूर्व में महेंद्र चौधरी का नाम भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में आता था, परन्तु राजनीतिक कारण से वो कांग्रेस में शामिल हो गए । वहीं चौधरी ने कांग्रेस पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ पर भी जमकर ताना कसा ।