बारां । Bageshwar Maharaj in baran : आसमान से चिलचिलाती धूप और आग से तपते रास्तों पर आस्था भरी पड़ी. हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और कलश यात्रा में शामिल हुए । दोपहर में कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. कलश यात्रा में शामिल महिलाएं लाल साड़ी पहनकर और कलश को अपने सिर पर रखकर शामिल हुईं. वहीं पुरुष भी पीले वस्त्र पहने हुए थे. ।
हम आपको बता दें कि कृषि उपज मंडी परिसर में कल से हनुमंत कथा शुरू होगी। कथा वाचन के लिए बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज बारां पधारे हैं। बता दें कि 3 को बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज कथा कहेंगे। और 4 को दिव्य दरबार लगेगा आयोजक आनंद गर्ग ने बताया कि लगभग एक डेढ़ लाख भक्तों के आने की संभावना है। कृषि उपज मंडी परिसर में इसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है। । पार्किंग, बिजली, पानी की व्यवस्था करने के साथ आने वाले भक्तों के लिए खानपान की भी व्यवस्था की गई है।