यह भी पढिए : Baran news : दिनेश मीणा हत्याकांड से बारां में भारी तनाव, बस फूंकी, खनन मंत्री के खिलाफ लगाए जमकर नारे।
बारां । सोशल मीडिया पर अभी एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है,जिसमे अज्ञात व्यक्ति नर्सिंग कर्मी से जमकर मार पीट कर रहा है,जब हमारी टीम ने इस वायरल विडियो जांच पड़ताल की तो हमारी टीम को जजानकारी मिली की यह वायरल विडियो कोटा संभाग के बारां जिले के छबड़ा क्षेत्र का है, जहां एक मरीज ने नर्सिंग कर्मीयो से जमकर मार पीट की है, हालांकि अभी ठोस वजह प्राप्त नहीं हो पाई ।