बारां । राजस्थान के बारां जिले में गत 26 मई को हुए ‘नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन’ ने विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस भव्य और अनूठे आयोजन में अब तक के सबसे ज़्यादा 2 हज़ार 222 जोड़ों का विवाह एक ही जगह पर संपन्न हुआ।

लेकिन फिलहाल ये सामूहिक विवाह सम्मेलन एक अलग ही वजह से चर्चा में है। दरअसल, इस विवाह सम्मेलन के अलग अलग वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। कई व वीडियो वायरल हो चुके है जिसमें एक वीडियो में दुल्हन विदाई से पहले गुटखा खाती नजर आ रही है। तो एक अन्य वीडियो में लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है ।

वहीं अभी अभी एक ओर वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह वायरल हो रहा है यह विडियो इंस्टाग्राम के किसी यूज़र द्वारा पोस्ट किया गया है । इस वीडियो पर यूज़र्स जमकर कमेंट और शेयर कर रहे हैं।