*लोनी गाज़ियाबाद से विधायक नन्द किशोर गुर्जर का कारनामा*
ट्रॉनिका सीटी इलाके के HDFC बैंक में जड़ा ताला
बैंक में ताला लगा चाभी साथ ले गए नन्द किशोर गुर्जर *लखनऊ मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने विभागों को भ्रष्टाचार पर कार्रवाई निवेश ,रोजगार सभी के लिए 100 दिन से 6 महीने 1 साल और 2 साल का टारगेट दे दिया है। अपराध पर कंट्रोल के लिए थाने स्तर पर 10 माफियाओं प्रदेश स्तर पर 25 की जगह 50 माफियाओं की सूची बनाकर कार्रवाई होगी*