Spread the love
  • *लखनऊ*

*इन प्रस्तावों पर कैबिनेट की लगी मोहर -*

25 फीसदी लैब असिस्टेंट प्रमोशन से लिए जाएंगे,

75 फीसदी लैब असिस्टेंट सीधी भर्ती से लिए जाएंगे,

पर्यटन विभाग के 4 बड़े प्रस्तावों को मिली मंजूरी,

पर्यटन विकास के लिए हेलीकॉप्टर सेवा को मंजूरी,

आगरा, मथुरा और प्रयागराज में हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे,

लखनऊ में NCDC दिल्ली की शाखा स्थापित होगी,

गोपन विभाग में एसीएस पद स्थापना को अनुमोदन किया,

इंसास राइफल खरीद को कैबिनेट से मंजूरी मिली,

लखनऊ में रमाबाई स्थल पर हेलीपोर्ट स्थल बनेगा,

पुखराया-बिंदकी राजमार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा,

42 किमी रोड 1136.45 करोड़ की लागत से बनेगी,

सरोजनीनगर में NCDC के केंद्र को जमीन दी गई है,

NCDC को 30 साल के लिए 2.5 एकड़ जमीन दी गई,

होमगार्ड के अधिकारियों को अब पिस्टल दी जाएगी।