Spread the love

*आगरा-*

*बाह- मनसुखपुरा थाने में तैनात दरोगा की खुली दबंगई,दरोगा अभियुक्त को जेल भेजने के लिए भाड़े पर लेकर गया बोलेरो गाड़ी।*

*भाड़े के पैसे मांगने व नाश्ता ना कराने पर दबंग दरोगा ने युवक के साथ की जमकर मारपीट।*

*युवक के कान में आई गंभीर चोट,युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती।*

*युवक ने थाना मनसुखपुरा में तैनात दरोगा सुखविंदर सिंह पर लगाए गंभीर आरोप।*

*युवक ने एसपी आगरा व एसपी। ग्रामीण से लिखित शिकायत करते हुए दबंग दरोगा के खिलाफ की कार्यवाही की मांग*

*शिकायत से बौखलाए दबंग। दरोगा ने युवक को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी*

*दबंग दरोगा की धमकी के बाद दहशत में आया पीड़ित युवक का परिवार,लगाई सुरक्षा व न्याय की गुहार।*

*एसएसपी आगरा व एसपी ग्रामीण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दबंग दरोगा के खिलाफ दिए जांच के आदेश।*

*थाना मनसुख पुरा क्षेत्र के गांव करकौली का निवासी है पीड़ित युवक।*