उदयपुर
प्रदीप सिंह भाटी
उदयपुर के प्रसिद्ध जगदीश मंदिर के पुजारी को विदेश से धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार। बीते साल 10 नवंबर को प्रार्थी साहिल पुजारी ने घंटाघर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि मुझे 4 अलग अलग नंबरों से बार-बार फोन कर जान से मारने की धमकियां दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए जिस पर घंटाघर थाना पुलिस ने तकनीकी सहयोग से खेरवाड़ा के विकास पटेल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने विदेश से इंटरनेट वॉइस कॉल ऐप के माध्यम से प्रेम प्रसंग के कारण जान से मारने की धमकी देना बताया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया और मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है। कार्रवाई में घंटाघर थाना अधिकारी नरपत सिंह, भगवान लाल, अर्जुन सिंह, जिनेश, सोहन सिंह, बलदेव और सत्यपाल की मुख्य भूमिका रही।