छीपाबड़ौद में ज्वेलरी शॉप पर हुई चोरी के चोर हुए सीसीटीवी में कैद !
क्रिश जायसवाल ।
बारां । शनिवार रात को हथियार बंद नकाबपोश चोरों ने 50 लाख से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया.सीसीटीवी (CCTV) फुटेज के( आधार पर इसमें करीब एक दर्जन से अधिक चोरों (Thieves of theft at jewelry shop in Chhipabrod were imprisoned in it) के शामिल होने की बात कही जा रही है. चोरी की वारदात सर्राफा व्यवसायी किशन गोयल की दुकान में हुई. व्यवसायी ने बताया कि उनका 50 से 60 लाख रुपये का सामान गायब हुआ है.
हालांकि चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । जिसमे चोर भी दिखाई दे रहे है, करीबन आधा दर्जन से अधिक चोर दिखाई दे रहे है ।