
क्रिश जायसवाल प्रधान संपादक ।
छीपाबड़ौद । छीपाबड़ौद कस्बे में चोरों के हौसले हुए बुलंद, करीब आधा दर्जन लुटेरों ने सोने चांदी के दुकान पर की चोरी , होली खुट पर स्थित गोत्तम गोयल राई वालो की दुकान पर तडके करीब एक दर्जन हथियारबंद लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है ।
स्थानीय लोगो द्वारा करीबन 1 करोड़ की चोरी बताई जा रही है । मौके पर बारां SP कल्याणमल मीणा, कोटा से FSL टीम भी घटना को लेकर टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है , वहीं आसपास के सर्किल थानों के पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद है । वहीं यह चोरी कस्बे की अब तक की सबसे बड़ी चोरी की वारदात भी बताई जा रही है ।
हालांकि नकाबपोश बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुए है । प्रतिष्ठान संचालक शासन प्रशासन से उम्मीद लगाए हुए बैठा है । वहीं चोरी की इस घटना को लेकर आसपास के व्यापारियों में दशहत फेल गया है । चप्पे चप्पे पर चोरी की घटना के बारे में चर्चा हो रही है वहीं घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा है ।