Baran : सोशल मीडिया पर एक बच्ची का गाना तेजी से वायरल हो रहा है (The video of the song of this girl from Baran district is becoming increasingly viral on the Internet.), जब हमारी टीम ने इस वीडियो की पड़ताल की तो यह वायरल वीडियो बारां जिले की अटरू तहसील क्षेत्र के छोटे से गांव पीपलोद की लक्ष्मी रावल का है, बच्ची की आवाज बहुत प्यारी है
आज ऐसी प्रतिभाओं को सपोर्ट करने की आवश्यकता है, तो जमकर शेयर करे एवम बच्ची को आगे पहुंचाए।