Kota : बारिश के मौसम के चलते जंगली जीव जंतु बाहर निकल रहे है कही क्षेत्र में ब्लैक कोबरा दिखाई दे रहे है ऐसा ही एक वाक्कया कोटा के नया गांव में देखने को मिला जहां देवनारायण मंदिर के पीछे बने मकान में करीब साढ़े 4 फीट लंबा ब्लैक कोबरा रसोई में आ गया। कोबरा बाटी बनाने के ओवन में जाकर बैठ गया। सांप के डर से घर में मौजूद लोग 2 घंटे तक दहशत में रहे। एक भी सदस्य रसोई में नहीं गया। सूचना पर स्नैक केचर गोविंद शर्मा ने मौके पर जाकर 10 मिनट की मशक्कत में कोबरा सांप को पकड़ा। फिर सुरक्षित जंगल में छोड़ा। तब जाकर परिवार के सदस्यों ने राहत की सांस ली। नयागांव स्थित देवनारायण मंदिर के पीछे आंवली रोजड़ी स्थित एक घर की रसोर्ई में रखे ओवन में ब्लैक कोबरा जा छुपा। रसोर्ई में खाना बनाने में जुटी महिला ने जैसे ही ओवन के ढक्कन को खोला तो उसमें सांफ देखकर घबरा गई और चिल्लाते हुए रसोई से बाहर दौड़ लगाई। महिला के चिल्लाने पर परिजन दौडकऱ पहुंचे तो महिला ने रसोई में सांप होने की जानकारी दी। इसके बाद परिवार दहशत में आ गया और स्नेक कैचर को फोन किया। पीड़ित हरिशंकर माली ने बताया कि बुधवार रात 9 बजे करीब घर में पत्नी रसोई में दाल बाटी बनाने की तैयारी कर रही थी। बाटी बनाने के लिए जैसे ही पास रखे ओवन का ढक्कन खोला तो उसमें से फुफकार की आवाज आई। ओवर में काला सांप देख होश उड़ गए। उसने ढक्कन को तुरंत वापस रख चिल्लाते हुए रसोई से बाहर दौड़ लगाई और सांप के बारे में परिवार के अन्य सदस्यों को बताया। इसके बाद स्नेक कैचर गोविन्द शर्मा को फोन कर बुलाया। करीब दो घंटे बाद शर्मा मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़ लिया। इसके बाद परिवार ने राहत की सांस ली। शर्मा ने बताया कि करीब 4.5 फीट लम्बा ब्लैक कोबरा सांप था। हालांकि उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।