Baran news : दिनेश मीणा हत्याकांड से बारां में भारी तनाव, बस फूंकी, खनन मंत्री के खिलाफ लगाए जमकर नारे। देखिए

झालावाड़। सारोलां थाना क्षेत्र के हथोला गांव में कीटनाशक के सेवन से एक वृद्ध की मौत हो गई। कीटनाशक के सेवन के बाद वृद्ध तेजपाल पुत्र बलका बंजारा उपचार के लिए झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 16 अगस्त से तेजपाल का उपचार झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल के आईसीयू में जारी था, लेकिन शुक्रवार सुबह उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद एसआरजी अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए सारोला थाना पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर सारोला थाना पुलिस झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल पहुंची और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया मृतक तेजपाल के पुत्र दौलतराम ने बताया 16 अगस्त को जब वह घर पहुंचा तो उसके पिता तेजपाल उल्टियां कर रहे थे और उनके पास ही कीटनाशक की एक बोतल पड़ी हुई थी। जिससे उन्हें अंदाजा लगा कि उसके पिता ने किटनाशक का सेवन किया है। जिसके बाद वह उन्हें लेकर उपचार के लिए सारोला के अस्पताल लेकर गया। जहां से उसे झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल रेफर कर दिया गया सारोला पुलिस ने बताया कि तेजपाल ने का सेवन किन कारणों और परिस्थितियों में किया फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मामले में जांच जारी है।