सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई
विद्या भारती द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर छीपाबड़ोद में आज प्रातः वंदना सभा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती उत्साह से मनाई गई ।उत्सव जयंती प्रमुख अंजलि प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ शिवराज गोचर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रधानाचार्य जोधराज नागर ने “” वह खून कहो किस मतलब का,जिसमें उबाल का नाम नही।
वह खून कहो किस मतलब का,आ सके देश के काम नही।”” कविता सुना कर भैया बहनों को प्रेरणा प्रदान की ,तत्पश्चात शिवराज गुर्जर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नेता जी का जन्म मां भारती की रक्षा के लिए हुआ था। जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए भी वह निरंतर देश को आजाद कराने का प्रयास करते रहे। उन्होंने अंग्रेजी सल्तनत की दासता को स्वीकार नहीं किया ।आज भी प्रत्येक युवा के प्रेरणा स्रोत नेताजी सुभाष चंद्र बोस है। कार्यक्रम का संचालन वंदना प्रमुख निधि वैष्णव ने किया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।