खो गया है आपका मोबाइल ? तो इस तरह तुरंत करें ब्लॉक, कोई नहीं कर पाएगा इस्तेमाल ।
सत्येन्द्र सिंह प्रभारी साइबर सेल बारां ने आवाज पत्रिका के साथ साझा की जानकारी ।
कोटा । आजकल हम सभी मोबाइल इतने ज्यादा कनेक्टेड हो गए हैं कि फोन से दूर रहना बहुत ही मुश्किल है। फोन एक ऐसी डिवाइस है जो अगर खो जाए तो आपका काफी सारा निजी डाटा और जरूरी डॉक्यूमेंट्स गलत हाथ में लग सकते हैं। इसकी को लेकर आम जन को जागरूक करने के लिए सत्येन्द्र सिंह प्रभारी साइबर सेल बारां ने आवाज पत्रिका के साथ कुछ जरूरी जानकारी साझा की है, उन्होंने बताया कि हर राज्य में CEIR सर्विस में उपलब्ध है। खोए हुए या चोरी हुए स्मार्टफोन की रिपोर्ट करने के लिए, आपके फोन में जो सिम कार्ड है उसके मोबाइल नंबर, IMEI नंबर और मोबाइल रीसीट जैसी डिटेल्स की जरूरत आपको पड़ेगी इसी तरह, आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज करनी होगी क्योंकि स्मार्टफोन यूजर की डिटेल्स के साथ फोन को ब्लॉक करने के लिए पुलिस शिकायत की डिजिटल कॉपी की जरूरत भी आपको यहां पड़ेगी। जब आप CEIR की वेबसाइट पर किसी स्मार्टफोन को ब्लॉक करते हैं तो यह केंद्रीय डाटाबेस पर ब्लॉकलिस्ट में चला जाता है और आपका खोया हुआ फोन ब्लॉक हो जाता है। फिर इसका इस्तेमाल कोई नहीं कर पाएगा ।
विस्तार से जाने CEIR के बारे में
1. क्या है CEIR?
– CEIR खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगाने के लिए एक सिटीजन पोर्टल है. ये सभी टेलीकॉम ऑपरेटर के नेटवर्क में खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने की सुविधा देता है, ताकि इनका इस्तेमाल न किया जा सके.
– अगर कोई व्यक्ति ब्लॉक हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की कोशिश करता है, तो उसका पता लगाया जा सकता है. एक बार मोबाइल फोन मिल जाने के बाद उसे पोर्टल पर अनब्लॉक किया जा सकता है, ताकि उसका असली मालिक उसे यूज कर सके.
(२)कैसे काम करता है ये सिस्टम?
– ये सिस्टम एक इन-बिल्ट मैकेनिज्म से लैस है, जो सभी टेलीकॉम नेटवर्क पर क्लोन किए गए मोबाइल फोन की पहचान करने में मदद करता है.
– केंद्र सरकार पहले ही IMEI नंबर का खुलासा करना जरूरी कर चुकी है. ऐसे में टेलीकॉम नेटवर्क के पास पहले से IMEI नंबर की एक लिस्ट होगी. अगर कोई IMEI बदलने की कोशिश करेगा तो उसके बारे में पता लग जाएगा.
( 3.) खोए या चोरी फोन को ब्लॉक कैसे कर सकते हैं?
– पुलिस के पास एक रिपोर्ट दर्ज करें, और रिपोर्ट की एक कॉपी रखें.
– अपने टेलीकॉम ऑपरेटर (जैसे, एयरटेल, जियो, वोडा / आइडिया, बीएसएनएल, एमटीएनएल आदि) से खोए हुए नंबर के लिए एक डुप्लीकेट सिम कार्ड लें. ये जरूरी है क्योंकि IMEI को ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट सबमिट करते समय प्राथमिक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा.
– पुलिस रिपोर्ट की कॉपी और एक आईडी कार्ड की कॉपी रखकर रखें. मोबाइल फोन खरीद की रसीद भी जमा करा सकते हैं.
IMEI ब्लॉक करने के बाद क्या होता है?
– IMEI ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट करने के 24 घंटे के भीतर मोबाइल फोन ब्लॉक हो जाता है. मोबाइल फोन ब्लॉक होने के बाद उसका इस्तेमाल पूरे देश में कहीं भी नहीं हो सकेगा.
(5) इसे कब अनब्लॉक करना चाहिए?
– यूजर को अपने फोन का IMEI तभी अनब्लॉक करना चाहिए, जब उसका फोन उसे मिल गया हो.
(6) अनब्लॉक करने का तरीका क्या होगा?
– इसके लिए CEIR की वेबसाइट पर जाकर IMEI को अनब्लॉक करने की रिक्वेस्ट डालनी होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा.
– फॉर्म पर जाने के लिए यहां क्लिक करें. इसके बाद रिक्वेस्ट आईडी, मोबाइल नंबर और अनब्लॉक करने का कारण बताकर सबमिट करें.
– फॉर्म सबमिट होने के बाद IMEI को अनब्लॉक कर दिया जाएगा. अगर किसी यूजर ने ब्लॉक करने के लिए पुलिस में रिक्वेस्ट डाली है तो फिर उन्हें पुलिस से संपर्क करना होगा.
7. इससे फायदा क्या होगा?
– इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन को आसानी से ढूंढा जा सकेगा. दूसरा चोरी हुए मोबाइल फोन का गलत इस्तेमाल भी नहीं हो सकेगा.