Son Killed Mother In Baghpat : क़लयुगी बेटे ने प्रेम सबंध में बाधक बनने पर अपनी ही माँ की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी बेटे ने बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
उत्तरप्रदेश के बागपत में क़लयुगी बेटे ने प्रेम सबंध में बाधक बनने पर अपनी ही माँ की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी बेटे ने बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। वही घटना पर पहुँचे सीओ सिटी युवराज सिंह के मुताबिक बेटे द्वारा माँ की हत्या की गई हैं। मृतका के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे रजत को गिरफ़्तार कर लिया हैं और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
प्रेमिका से शादी करने में बाधक बनने पर हुई ‘मुनेश’ की हत्या
दरअसल रजत का दिल्ली की रहने वाली एक युवती के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा हुआ था कि दोनों ने साथ रहने की ठान ली थी। रजत अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था। जिसकी तैयारी भी उसने कर रखी थी। लेकिन रजत की माँ दोनों के बीच मे रोड़ा बन रही थी। रजत की माँ को ये रिश्ता पसंद नही था और उसने शादी कराने से मना कर दिया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका था। लेकिन रजत अपनी माँ ‘मुनेश’ को मनाने में जुटा था। वहीं जब इस बार फिर रजत की माँ ने मना किया तो उसका खून खौल उठा और उसने अपनी माँ की निर्मम हत्या कर दी।
पॉश कॉलोनी में महिला की हत्या से हड़कंप, परिवार में कोहराम
बागपत जनपद की बड़ौत कोतवाली अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी में रहने अधिवक्ता जितेंद्र सोलंकी की पत्नी ‘मुनेश’ की हत्या से परिवार सहित पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया। मुनेश की गला दबाकर हत्या की गई थी। वही इसकी सूचना मृतिका के पति अधिवक्ता जितेंद्र सोलंकी ने खुद कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद सीओ सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।

बागपत: कलयुगी बेटे ने बेल्ट से मां की गला घोंट कर की हत्या, मौके से हुआ फरार
क़लयुगी बेटा निकला क़ातिल, मौत होने तक बेल्ट से घोंटे रहा माँ की गर्दन
वही अधिवक्ता जितेंद्र सोलंकी के मुताबिक पत्नी ‘मुनेश’ की हत्या उसी के बेटे रजत ने की हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी रजत का अपनी माँ के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए रजत ने अपनी माँ का अपनी ही बेल्ट से गला घोंट दिया। रजत ने तब तक अपनी माँ का गला दबाए रखा जब तक उसकी मौत नही हो गई। वही पिता जितेंद्र ने बेटे के खिलाफ ही हत्या का मुकदमा दर्ज कराया हैं, जिसके चलते पुलिस ने उसे हिरासत में लिया हैं।