Spread the love

राजस्थान में इन दिनों RPS दिव्‍या मित्‍तल काफी अधिक चर्चा में है । हम आपको बता दें कि राजस्‍थान स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप की एएसपी रही रहीं दिव्‍या मित्‍तल को दो करोड़ के रिश्‍वत केस में निलंबित कर दिया गया है। इन्‍हें दवा कंपनी के मालिक से दलाल के जरिए घूस मांगने के आरोप में एसीबी ने अरेस्‍ट किया था।

RPS Divya Mittal ASP SOG :  हम आपको बता दें कि 2  करोड़ के घूसकांड में फंसी आरपीएस अधिकारी दिव्‍या मित्‍तल को 19 जनवरी को निलंबित कर दिया गया है। एएसपी दिव्‍या मित्‍तल अजमेर में एसओजी की चौकी प्रभारी पद पर थीं। वहां से एसीबी ने 16 जनवरी को गिरफ्तार किया था। फिर एसीबी की विशेष अदालत में पेश करके तीन दिन के रिमांड पर लिया। पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्‍मीद है।