Spread the love

झालावाड़ : पिस्तौल की नोक पर लुट गया किसान,महीनों तक के मेहनत की कमाई चंद मिनटों में साफ । 

 

झालवाड़ । झालवाड़ जिले में एक किसान पिस्तौल की नोक पर लुट गया । सूत्रों की जानकारी के अनुसार झालावाड़ जिले में बीती रात एक पीड़ित किसान से 28 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है । पीड़ित अपनी फसल को बेचकर मंडी से लौट रहा था। उस दौरान बदमाशों ने उसके साथ यह लूट की वारदात को अंजाम दिया । अब लूट के बाद किसान के पास खाने तक भी लाले पड़ चुके हैं। क्योंकि उसने अपनी सारी जमा पूंजी इसी फसल में लगा दी थी। घटना झालावाड़ जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र ,चौमहला कृषि मंडी के पास हुई।

 

 

प्रीत व्यापारी मनीष ने बताया कि वह फसल बेचकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसके पास करीब 28 लाख रुपए थे। यहां चारबाड़ी और कचनार गांव के पास तीन बदमाशों ने पहले तो उसकी बाइक को हाथ देखकर रुकवाया और फिर लाठी से उसके सिर पर वार किया। इसके बाद बदमाशों ने मनीष के सिर पर बंदूक तान दी और फिर 28 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। साथ ही व्यापारी का मोबाइल भी छीन लिया। व्यापारी का कहना है कि उसके परिवार में अगले 3 महीने में शादी भी होनी है। जिसके लिए ही वह अपनी फसल बेचने गया था।