- राजस्थान विधानसभा में सीएम अशोक गहलोत ने माफी मांगी। लेकिन सोशल मीडिया अकाउंट पर बीजेपी पर आरोप लगा दिए।
- भाजपा सिर्फ़ यह दिखाना चाहती है कि वह राजस्थान के विकास और तरक्की के खिलाफ है। इनका मन-गढ़ंत आरोप कि बजट लीक हो गया यह दर्शाता है कि बजट को भी यह अपनी ओछी राजनीति से नहीं छोड़ेंगे। ‘बचत, राहत, बढ़त’ में एक ही बाधा है – भाजपा
- कोटा, उदयपुर, जोधपुर में नए ऑडिटोरियम की घोषणा
- बालिकाओं को स्कूटियों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार दी जाएगी। इलेक्ट्रिक स्कूटी दिया जाना प्रस्तावित
- ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम स्कूली बच्चों के लिए लागू की जाएगी। 50 किलोमीटर से बढ़ाकर 75 किलोमीटर यात्रा हो सकेगी रोजाना
- छात्राओं के साथ ही छात्रों को भी आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में 1 से 12वीं क्लास तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की घोषणा
12:47 PM, 10-Feb-2023
विधानसभा में सीएम गहलोत की बातें…
- जयपुर-जोधपुर और उदयपुर सांइस पार्क का 30 करोड़ रुपए से होगा विकास
- हाई एंड रिसर्च के लिए जयपुर में एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी 300 करोड़ रुपए की लागत से बनाने की घोषणा
- बायोटेक्नोलॉजी 2023 लाया जाना प्रस्तावित
- जयपुर में राजीव गांधी एविएशन एकेडमी बनाने की घोषणा
- 350 करोड़ लागत से एविएशन एकेडमी में कोर्सेज शुरू किए जाएंगे
- स्किल यूनवर्सिटी का नाम विश्वकर्मा इंडस्ट्री करना प्रस्तावित
- कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे
- राजस्थान गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस में 500 स्टूडेंट्स को प्रतिवर्ष लाभावंत किया जाएगा
12:41 PM, 10-Feb-2023
विधानसभा में सीएम गहलोत की बातें…
- 15 लाख अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को 300 रुपए प्रतिमाह तक की छूट मिलती रहेगी
- सीएम गहलोत ने कहा, बिजली कंपनियों की स्थिति मजबूत करना हमारा उद्देश्य है।
- 300 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली देना हमारा लक्ष्य है
- महंगाई राहत पैकेज दिया जाना प्रस्तावित है
- 50 से बढ़ाकर 100 यूनिट बिजली घरेलू उपभोक्ताओं को फ्री, 500 रुपए में मिलेगा उज्जवला योजना वाले गरीब परिवारों को घरेलू गैस सिलेंडर
- नवीन युवा नीति के तहत 500 करोड़ रुपए के विकास कोष की स्थापना, 200 करोड़ रुपए कौशल विकास, 100 करोड़ रुपए सबंधित विकास, 200 करोड़ रुपए स्कॉलरशिप आदि पर खर्च होंगे
- आगामी वर्ष में रिक्त पदों पर प्राथमिकता से भर्ती करेंगे
- नकल रोकने और पेपर लीक रोकने के लिए एसओजी के अधीन आधुनिक साधनों से एसटीएफ गठित करने की घोषणा
- राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग, बोर्ड के लिए 50 करोड़ रुपए
- आइडेंडिफिकेशन के लिए बायोमेट्रिक टेक्नीक का इस्तेमाल किया जाएगा
- एक बार निर्धारित फीस देने के बाद सभी भर्ती परीक्षाओं को निशुल्क करने की घोषणा, इस पर 200 करोड़ रुपए का वित्तीय भार सरकार पर आएगा
- इस साल 30 हजार युवाओं को रोजगार मिलेग, आगामी साल में 100 रोजगार मेले प्रस्तावित हैं
- सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना में 15 हजार युवाओं को बढ़ाकर आगामी साल में 30 हजार स्टूडेंट्स को लाभाविंत किया जाएगा
- नेहरू ट्रांजिट होस्टल के क्रम में जिला मुख्यालयों पर भी 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद यूथ होस्टल बनाने की घोषणा
- हर ब्लॉक मुख्यालय पर डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की घोषणा
- 18 से 35 साल के उद्यमितियों को मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में 10 और 15 परसेंट मनी पुरूष और महिला उद्यमियों को दी जाएंगी
- विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना उपकरण, सिलाई मशीन के लिए 5-5 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा, 1 लाख युवा लाभांवित होंगे
- स्टार्टअप और आधुनिक तकनीक आधारित उद्योग के लिए 250 करोड़ की सहायता राशि, 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए तक सहायता
- 500 करोड़ रुपए की लागत से युवा विकास कोष
12:31 PM, 10-Feb-2023
विधानसभा की कार्रवाई फिर शुरू…
- सीएम अब बजट भाषण पेश कर रहे हैं
- तीसरी बार गहलोत अपना बजट भाषण पढ़ने के लिए सदन में खड़े हुए हैंट
- सीएम गहलोत ने कहा- जो कंफ्यूजन हुआ उसे हमने हटा लिया। उस वक्त भी मैंने सॉरी फील किया फिर से करता हूं कि गलती हुई
- नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा, जो कॉपी हमें मिलेगी, उसमें जो आपने पढ़ा वो शब्द मिल जाएंगे, तो समझ में आ जाएगा कि आपने वो ही पढ़ा है। अगर नहीं था तो आपने कहां से पढ़ा। गहलोत बोले ह्यूमन एरर से एक पेज रह गया था
- गहलोत बोले, जब वसुंधरा जी चीफ मिनिस्टर थीं तो कुछ आंकड़े गलत आ गए थे। करेक्शन आपने करवाए थे
- गहलोत ने कहा, मैं फूड पैकेट निशुल्क देने की घोषणा करता हूं। इस पर 3000 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा
- 76 लाख परिवारों को उज्जवला योजना के तहत पीएम की घोषणा के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर मिले लेकिन वो खरीद नहीं पा रहे थे। इन 76 लाख परिवारों को आगामी वर्ष में 500 रुपए में एलपीजी देने की घोषणा
- गहलोत बोले, मैंने पिछले बजट में 50 यूनिट बिजली फ्री करके सभी घरेलू उपभोक्ताओं को छूट दी थी। अगले साल से 100 यूनिट बिजली फ्री
12:12 PM, 10-Feb-2023
राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही यहां पढ़ें…
- कटारिया ने कहा, बजट और लोकतंत्र का घोर अपमान हुआ है
- जोशी ने कहा, सतीश पूनिया आप पहली बार विधायक बने हैं। इसलिए विधायक की गरिमा को समझें और बचाके रखें ग़लत प्रैक्टिस न शुरू करें
- स्पीकर सीपी जोशी ने कहा, मुझे डिक्टेट कर रहे, हो गया। बीजेपी लोकतंत्र की बात करती है और लोकतंत्र का मजाक उड़ा रही है
- सीएम गहलोत से कटारिया ने सदन से माफी मांगने की मांग रखी
- स्पीकर सीपी जोशी ने कहा एक अध्यक्ष की इससे ज्यादा गरिमा कम नहीं हुई, जो बीजेपी कर रही है। 15 मिनट सदन की कार्यवाही फिर से स्थगित
- वसुंधरा राजे ने कहा, जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री बिना चेक किए आठ मिनट तक पुराना बजट पढ़ते रहे। आप समझ सकते हैं कि उनके हाथ में प्रदेश कितना सुरक्षित है। ये इतिहास में पहली बार हुआ है।
12:08 PM, 10-Feb-2023
राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही यहां पढ़ें…
- स्पीकर सीपी जोशी ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से कहा, मेरा आपसे फिर निवेदन है। विपक्ष के विधायकों ने कहा- जो हमने कहा वो रिकॉर्ड पर रहेगा। इस पर स्पीकर जोशी ने कहा, ठीक है आपने जो कहा वो रिकॉर्ड पर रहेगा।
- कटारिया के कहने पर BJP विधायक अपनी अपनी सीटों पर लौटे
- गुलाबचंद कटारिया ने कहा, एक तो जो कार्यवाही में आया है वो डिलीट नहीं होगा, दूसरा सीएम अशोक गहलोत माफी मांगें, स्पीकर ने मांगें मानी, तो कटारिया ने विपक्ष के विधायकों को इसके बाद सीट पर बुला लिया।
- संसदीय कार्यमंत्री शांति कुमार धारीवाल भी सदन में बोलने खड़े हुए और कागज लहराते हुए कहा मैं आपके लिखे चिट्ठे दिखाता हूं। इस पर सदन में फिर से हंगामा शुरू हो गया
- स्पीकर सीपी जोशी दोनों पक्षों की समझाइश कर रहे हैं
- गुलाब चंद कटारिया ने कहा, राजस्थान का दुर्भाग्य है कि राजस्थान का वित्त मंत्री जो पढ़ने आया है वो कागज़ ही कोई दूसरा निकल जाए
- कटारिया ने कहा, बजट का घोर अपमान हुा है। बजट की सेंटिटी खत्म हुई है
- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी सीट पर बैठी हुई हैं। लेकिन वसुंधरा मुस्कुराती नजर आईं
- स्पीकर ने माफ़ी मांगी और कहा कि मैं सदन की तरफ़ से मैं माफ़ी मांगता हूं, अब सदन चलने दें
12:02 PM, 10-Feb-2023
राजस्थान विधानसभा में गहलोत क्या बोले और क्या हो रहा…
- अधिकारी रात-दिन काम करते हैं और सुबह छह बजे मुख्यमंत्री को बजट लाख कर देते हैं
- गहलोत ने कहा, सिर्फ बजट की कॉपी जो आपकी दी जानी है वो तो तय हो चुका है। कॉपी आपको वही मिली है जो मैं पढ़ रहा हूं। गलती से एक एक्सट्रा पेज लग गया मान लीजिए। प्रेस में ये बजट मैंने नहीं छपवाया है। 7-7 दिन तक बजट संबंधी कर्मचारी रात को सोते नहीं है। अगर एक पेज गलत लग गया, सुबह 6 बजे मेरे पास कॉपी आती है।
- गहलोत बोले बजट में केवल एक पेज गलत था। बजट की बहुत बड़ी गरिमा होती है। उससे गवर्नेंस चलती है। कृपा करके इसकी गरिमा सभी बनाएं रखें। पहला और दूसरा पेज मैंने पढ़ा। तीसरा पेज मैंने पढ़ा तो एक्सट्रा पेज आ गया।
- स्पीकर सीपी जोशी ने विपक्ष से कह, आप विशेषाधिकार लाएं हम उस पर कार्यवाही करेंगे। मुख्यमंत्री ने अपनी बात रख दी है
- विधानसभा में विपक्ष की नारेबाजी- राजस्थान का ये अपमान, नहीं सहेगा राजस्थान
- इतना मत अपमान करो, लोकतंत्र का सम्मान करो
- भारत जोड़ो के नारे लगे
- पूरा विपक्ष वेल में
11:55 AM, 10-Feb-2023
विधानसभा में क्या-क्या हो रहा…
- मुख्य सचिव उषा शर्मा विधानसभा में सीएम के पास पहुंची हैं। उन्हें जांच करने को कहा गया है
- राजस्थान विधानसभा सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है। आसन पर स्पीकर डॉ सीपी जोशी मौजूद हैं
- स्पीकर सीपी जोशी ने कहा, जो कुछ भी घटनाक्रम हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा, राजस्थान के इतिहास में यह पहली ऐसी घटना है। स्पीकर जोशी ने कहा, कटारिया जी आप सीनियर हैं। सीएम और मैं खड़े हुए थे। हाउस की एक परम्परा रही है।
- नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा, ये नहीं हो सकता है। इस पर स्पीकर ने कहा आप मुझे डिक्टेट करेंगे क्या
- सीएम अपना भाषण दे रहे थे हमने पता लगाया है कि कभी कभी गलती हो जाती है तो करेक्ट करने की स्थिति बनती है। आपको लगता है कि गलती हुई है तो सुधार किया जा सकता है। नेता प्रतिपक्ष कटारिया को पूरा अधिकार है। मेहरबानी करके राजस्थान का इतिहास रहा है। मानवीय भूल होती रही है। मैं अध्यक्ष के तौर पर यह कहता हूं कि 11 बजे से 11.42 बजे तक विधानसभा में जो कुछ भी हुआ मैं उसे एक्सपंज करता हूं
- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा, बजट की गरिमा होती है। जो कुछ पढ़ा है वो बजट नहीं है। इस बजट का औचित्य नहीं है। बाहर के व्यक्ति ने आकर सीएम को कहा कि आप गलत बजट पढ़ रहे हो, इसका मतलब उसके पास कॉपी कहां से गई।
- 10 मिनट पढ़ने के बाद जब दूसरे व्यक्ति ने कहा कि गलत बजट है। राज्यपाल ने जब बजट का समय तय कर दिया। उसके बाद गलत बजट पढ़ा गया, तो इसका मतलब बजट लीक हो गया
- नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा विधानसभा सदन को स्थगित किया जाए। महेश जोशी को कैसे पता लगा कि ये बजट गलत है। ये बजट लीक नहीं तो और क्या है
- नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने बजट को स्थगित करने की मांग विधानसभा स्पीकर डॉ सीपी जोशी से की। साथ ही कहा कि ये बजट पेश नहीं हो सकता
- संविधान के आर्टिकल 202 को उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पढ़ा, जिसमें नियम प्रक्रिया 138 पढ़ा और कहा राज्यपाल की अनुमति से बजट रखा जाएगा। समय तय हुआ है। 11 बजे सीएम के साथ में जो बजट था वो पिछले साल का था। इसलिए आज बजट को पोस्टपॉन्ड करें। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक बुलाएं।
- राजेन्द्र राठौड़ ने कहा, बजट की कॉपी अधिकारी दीर्घा में अधिकारी के पास थीं, जबकि मुख्यमंत्री जबकि मुख्यमंत्री पुराना बजट पड़ रहे थे। इसलिए यह बजट लीक हुआ है और इसको स्थगित किया जाए
11:31 AM, 10-Feb-2023
बजट के बीच राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
राजस्थान विधानसभा सदन में सीएम अशोक गहलोत अपने बजट भाषण के दौरान अचानक अटक गए। दरअसल सीएम गहलोत ने सुबह 11 बजे बजट भाषण पढ़ना शुरू किया। इस दौरान गहलोत खुद बजट पढ़ते पढ़ते अटक गए। मनरेगा की 125 दिन शहरी रोजगार गारंटी योजना की जानकारी बजट में आते ही गलती का ऐहसास हुआ कि सीएम ने पिछले बजट को पढ़ दिया है।
मंत्री महेश जोशी ने सीएम के पास जाकर यह गलती बताई। इसके बाद सीएम ने माफी भी मांगी कि गलती हो जाती है। लेकिन गहलोत भी चौंक गए कि बजट के पेपर में पुराने बजट के कागज कैसे आ गए।
अब माना जा रहा है कि बजट को लेकर किसी न किसी अधिकारी पर गाज गिराई जा सकती है। गलती कहां और कैसे हुई है, इसकी जांच की जा रही है। गहलोत ने कहा- प्रधानमंत्री के राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते राजस्थान मै भी विपक्ष भी इस ताक में था कि बजट में हंगामा हो परंतु बजट सत्र में सरकार द्वारा ही चूक हुई जिसके चलते बजट सत्र हंगामे की भेट चढ़ गया है।
11:23 AM, 10-Feb-2023
- एक ब्लंडर से सीएम गहलोत के बजट पर फिरा पानी, चुनाव से पहले आखिरी बजट में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही।
- सदन के नेता मुख्यमंत्री की ओर से इतनी बड़ी गलती करवा दी गई कि पुरानी बजट घोषणा पढ़वा दी गई। इसे लेकर तमाम आशंकाओं पर जांच की जा रही है।
11:09 AM, 10-Feb-2023
बजट के दौरान सीएम गहलोत की खास बातें…
- सीएम गहलोत ने कहा, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी की घोषणा करता हूं
- शहरी क्षेत्रों में भी 100 दिन का रोजगार मिलेगा. इस पर प्रतिवर्ष 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे
- मनरेगा योजना में 100 दिन के रोजगार को राज्य सरकार के खर्चे पर बढ़ाते हुए 125 दिन करने की घोषणा। इस पर 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे
- सीएम गहलोत ने कहा- 1.18 करोड़…फिर गहलोत अटक गए तो बीजेपी नेताओं ने शेम शेम कहा।
- गहलोत बोले- थोड़ा सब्र रखिए आपको अच्छा लगेगा
- मंत्री महेश जोशी को बुलाया, वो बजट पेपर पढ़ रहे। इस पर विधानसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा कर दिया
- सीएम ने पुराना बजट पढ़ दिया, विपक्ष यह भी आरोप लगा रहा है
- स्पीकर बोले, मैं सदन छोड़ कर चला जाऊंगा, सत्ता पक्ष में सनटा
- विधानसभा स्पीकर ने विपक्ष से कहा, मैं आपको अलाऊ नहीं करूंगा। आसन पैरों पर है।
- आधे घंटे के लिए सदन स्थगित
- राजस्थान विधानसभा सदन की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने 30 मिनट के लिए स्थगित की
- स्पीकर बोले कि नेता प्रतिपक्ष के व्यवहार से दुखी होकर सदन को स्थगित करता हूं
- दोपहर 12 बजे विधानसभा सदन की कार्यवाही फिर शुरू होगी
- अब 11.42 बजे फिर से सदन की कार्यवाही शुरू करने की बात कही गई है।
- विधानसभा में इससे पहले 12 बजे तक कार्यवाही स्थगित करने की बात कही गई।
- लेकिन अध्यक्ष की व्यवस्था के अनुसार 11.42 बजे का समय तय किया गया
11:05 AM, 10-Feb-2023
बजट के दौरान सीएम गहलोत की खास बातें…
- बजट के माध्यम से प्रदेशवासियों के लिए ख़ुशहाली लाने का प्रयास किया है। हमने 85 फीसदी बजट घोषणाओं को पूरा किया है।
- कोरोना की मार के बाद अब जीवन सामान्य हुआ है। हमने 33 लाख परिवारों को सहायता प्रदान की।
- इंदिरा गांधी शहरी गारंटी योजना में 25 दिन का एक्सट्रा रोजगार उपलब्ध करवाया। देश का आम आदमी महंगाई और बेरोजगारी को लेकर ग्रसित है। केंद्र और राज्य सरकारों को और ज्यादा कदम उठाने होंगे
- कर्म में अगर सच्चाई है तो कर्म सफल होगा, हरेक संकट का हल होगा, आज नहीं तो कल होगा
10:48 AM, 10-Feb-2023
सीएम अशोक गहलोत बजट की पेटी लेकर राजस्थान विधानसभा पहुंचे। उन्होंने ब्राउन कलर का बजट ब्रीफकेस मीडिया को दिखाया। मुस्कुराते हुए विधानसभा पहुंचे अशोक गहलोत के पैर मंत्री महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने छुए। इसके बाद नवलगढ़ से पूर्व विधायक नवरंग सिंह ने सीएम गहलोत से हाथ जोड़कर कहा- दोबारा मुख्यमंत्री बनो, यह मांग है जनता की। इस पर गहलोत मुस्कुराते हुए विधानसभा में एंट्री कर गए।
10:33 AM, 10-Feb-2023
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज राज्य बजट पेश करेंगे। राजसमंद जिले के नागरिकों को कई उम्मीदें है, अब देखना यह होगा कि बजट में राजसमंद को क्या मिलता है। बजट में जिले का प्रमुख व पेयजल स्त्रोत राजसमंद झील हमेशा लबालब रहे, इसके लिए पानी लाने के लिए इस बार के बजट में बड़ी उम्मीद है।बता दें कि राजसमंद झील में पानी की आवक दिन प्रतिदिन कम होने के कारण जिला मुख्यालय की जनता को हमेशा झील में पानी की आवक को लेकर बड़ी योजना की उम्मीद हर बजट में रहती है। राजसमंद में राजनीतिक पार्टियों के राजनेता हर चुनाव के पहले राजसमंद की जनता को अपनी पहली मांग राजसमंद झील में पानी लाना अपने घोषणा पत्र में करते हैं, लेकिन इस पर बयानबाजी के सिवाय अभी तक आम जनता की मांग पूरी नहीं हो पाई। पूर्व में राजस्थान भाजपा सरकार में जलदाय मंत्री रह चुकी राजसमंद विधायक स्वर्गीय किरण माहेश्वरी के समय देवास से राजसमंद झील में पानी लाने के लिए प्रयास किए गए। लेकिन वह योजना भी तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बजट में घोषणा के बाद धरातल पर साकार न हो पाई।
जिले के नागरिकों को धार्मिक व ऐतिहासिक पर्यटन के क्षेत्र में भी बडी घोषणा की उम्मीदें हैं। जिले में श्रीनाथ जी मंदिर नाथद्वारा, द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली, चारभुजा नाथ मंदिर, अन्न पूर्णा माता मंदिर सहित विष्व धरोहर कुंभलगढ दुर्ग, दिवेर के ऐतिहासिक स्थलों पर और अधिक पर्यटक पहुंचे इसके लिए उम्मीदें हैं। इसके अलावा चिकित्सा, शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में भी लोगों की उम्मीदें हैं। क्षेत्र में नए बड़े उद्योग स्थापित हो इसके लिए घोषणा की उम्मीदें हैं। उम्मीद है कि नए पीएचसी, नए स्कूल, बिजली ऑफिस, चारभुजा में कालेज, नई कोर्ट, नाथद्वारा में नया पुलिस थाना, नए सड़क मार्ग की उम्मीदें हैं। भीम में एडीजे कोर्ट, सैनिक कार्यालय, देवगढ में बहु उद्देशीय पशु चिकित्सालय खुलवाने की मांग की गई है। क्षेत्र के लोगों की कितनी उम्मीदें पूरी होती हैं, ये बजट के बाद ही तय हो पाएगा।
10:11 AM, 10-Feb-2023
राजस्थान विधानसभा में गहलोत सरकार अपने कार्यकाल का 5वां बजट पेश करने जा रही है। यह बजट गहलोत कार्यकाल का आखिरी बजट होगा, इसलिए मुख्यमंत्री गहलोत इसको यादगार बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट को सुनाने के पूरे राजस्थान में लाइव प्रसारण की व्यस्था की है। वहीं दूसरी ओर विपक्ष सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहा है।
विधानसभा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत और कांग्रेस पर मुसलमान प्रेमी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनका यही प्रेम है, जिसके चलते आज यह पूरे देश से सिमट कर कुछ ही हिस्सों में बचे है। नेता प्रतिपक्ष बोले कि बजट में आज सिर्फ घोषणा ही होनी है। परंतु इनका कार्यान्वित होना असम्भव है। क्योंकि इनके पास समय नहीं है, यह सिर्फ सबको एकत्र करके घोषणा करना ही जानते हैं। मदरसों के पांचवी क्लास तक के बच्चों की शिक्षा की फीस माफ़ पर नेता प्रतिपक्ष बोले, इनका यही प्रेम इनको घर बैठा देगा।