रिर्पोट क्रिश जायसवाल,
सामाजिक संवाद दाता : राजेन्द्र शर्मा
अंता– राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शुक्रवार को संघ के प्रांत प्रचारक विजयानंद की उपस्थिति में अंता तहसील के रूपपुरा गांव को प्रभात ग्राम घोषित किया गया है। संघ की आदर्श प्रभात ग्राम की संकल्पना के तहत जिस गांव में सामाजिक समरसता,एक कुआं,एक मंदिर,एक श्मशान,पौधरोपण,स्वच्छता, पारंपरिक स्वरोजगार के प्रति युवाओं में उत्साह पाया जाता है वह संघ की दृष्टि से प्रभात आदर्श ग्राम की श्रेणी में आता है। रूपपुरा गांव में संघ 1967 से कार्यरत है। प्रभात ग्राम की घोषणा का उत्साह ग्रामीणों में देखते ही बन रहा था।सुबह से ही गांव के प्रत्येक समाज के बालक, युवा, वृद्ध,मातृशक्ति में आनंद व उत्साह का भाव था। जगह जगह रंगोली,पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, मंदिर में साज सज्जा,घंटा वादन,गांव की प्रत्येक गली मोहल्ले में विशेष साफ सफाई की गई तथा माता बहिनों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई रूपपुरा को प्रभात गांव घोषित करने के लिए संघ के विभाग व जिले के कार्यकर्ता चित्तौड़ प्रांत के प्रांत प्रचारक विजयानंद के साथ गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों, भारत माता की जय, राष्ट्र भक्ति के नारों, पारंपरिक भजनों व के साथ स्वागत किया। इसके बाद ग्रामीणों ने गांव की स्वच्छता, सभी समाजों में भाईचारा, स्थान स्थान पर सज्जित रंगोली से सजावट की गई ।गांव के प्रत्येक घर पर भगवा ॐ पताका, तुलसी पूजा और रंगोली सजाई गई थी। इसके बाद मेरा गांव,मेरा तीर्थ की संकल्पना के साथ ग्रामोत्सव के तहत ग्राम सभा हुई।जिसका हनुमान चालीसा के साथ प्रारंभ हुई मुख्य वक्ता विजयानंद जी प्रांत प्रचारक चितौड़ ने भारत के गौरवशाली इतिहास का स्मरण करते हुए स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग व विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने, गांव को स्वावलंबी बनाने के लिए गौपालन,जैविक खेती अपनाने,पर्यावरण को बचाने के लिए रासायनिक मुक्त कृषि,प्लास्टिक मुक्त गांव को सामूहिक स्वच्छता अपनाने व सामाजिक सदभाव बनाने जोर दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के वरिष्ठ समाज सेवी मथुरालाल ने की।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विभाग ग्राम विकास संयोजक राधेश्याम मालव रहे।ग्रामोत्सव के तहत समिति के अध्यक्ष कृष मुरारी मालव ने गांव की भौगोलिक स्थिति, इतिहास एवम कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।ग्रामोत्सव के सफल संचालन में युवा,मातृशक्ति वरिष्ठजनों विशेष सहयोग रहा।कार्यकम में संघ के विभाग प्रचारक हेमेंद्र कुमार सहित सम्पूर्ण ग्रामवासी उपस्थित रहे।मंत्री अमित मालव द्वारा आभार व्यक्त किया गया।अंत में प्रसाद वितरण साथ समारोह का समापन हुआ।
R.S.S. Has declared this village of Anta as Prabhat Gram, see what is Prabhat Gram?
Volunteers are doing public awareness on environment, cleanliness and harmony through service since 1967
Rooppura, Anta – Rooppura village of Anta tehsil has been declared Prabhat Gram by the Rashtriya Swayamsevak Sangh in the presence of Sangh’s Prant Pracharak Vijayanand on Friday. Under the concept of Sangh’s Adarsh Prabhat Gram, the village in which there is social harmony, one well, one temple, one cremation ground, tree plantation, cleanliness, enthusiasm among the youth towards traditional self-employment.