यह खबर भोपाल से है आप हेडलाइन पढ़कर ही चोक गए होंगे तो पढ़िए पूरा विस्तार 

भोपाल पुलिस ने घर से गांजा की पुड़िया बनाकर बेचने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को ग्राहक बनकर गांजा खरीदने के लिए आरोपी के पास जाना पड़ा।

गौतम नगर थाना पुलिस ने घर से गांजा की पुड़िया बनाकर बेचने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को ग्राहक बनकर गांजा खरीदने के लिए आरोपी के पास जाना पड़ा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि पश्चिम निशातपुरा इलाके में एक युवक अपने घर से गांजा की पुडिया बनाकर फुटकर में गांजा बेच रहा है इसी सूचना के आधार पर पुलिस आरोपी पर नजर रखे हुए थी इसी बीच आरोपी को रंगे हाथों गांजा बीस्टी पकड़ने की योजना बनाई गई शुक्रवार शाम थाना स्टाफ के एक पुलिसकर्मी को सादे कपड़ों में ग्राहक बनाकर गांजा खरीदने के लिए पश्चिम निशातपुरा रवाना किया गया। जहां आरोपी रंगे हाथ गांजा बेचते हुए पकड़ा गया।