पीसीसी के सहप्रभारी वीरेन्द्र राठौड़ पहुंचे बारां, सीएम अशोक गहलोत व सचिन पायलट के विवाद के बारे में कही यह बात….. 

 

हर्षिल सक्सेना 

बारां । 

बारां राजस्थान के प्रदेश सह प्रभारी विरेन्द्र सिंह राठौड  आज बारां पहुंचे जहां उनका सर्किट हाउस में जिला अध्यक्ष रामचरण मीणा विधायक पानाचंद मेघवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया इस दौरान छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने भी उनका स्वागत किया। इसके बाद सर्किट हाऊस में पत्रकारों को सम्बोधित किया। इस दौरान उनके साथ खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामचरण मीणा ,अटरू बारां विधायक पानाचंद मेघवाल, किशनगंज विधायक का निर्मला सहरिया जिला प्रमुख उर्मिला जैन, पूर्व विधायक करण सिंह राठौर समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पत्रकारों से की बात चीत 

सीएम अशोक गहलोत व सचिन पायलट के विवाद के बारे में दी यह टिप्पणी…..

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे इस दौरे का उद्देश्य कांग्रेस सरकार की योजनाओं का फीडबैक कांग्रेस संगठन का फीडबैक लेना है मेरे प्रभार में राजस्थान के 12 जिले हैं बारां 10 वा जिला है। हम लगातार जिला स्तर पर फीडबैक ले रहे हैं और मैं समझता हूं कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार की योजनाएं व कांग्रेस संगठन का काम अच्छा है और इस बुनियाद पर हम राजस्थान दोबारा सरकार बनाने की और अग्रसर हैं। राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत व सचिन पायलट के विवाद के बारे में सवाल करने पर उन्होंने ने कहा सबका अपना-अपना नजरिया है कि हमारे नेता राहुल गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में हमारी बैठक हुई है जिसमें सीएम अशोक गहलोत सचिन पायलट दोनों नेता मौजूद रहे हैं बैठक में प्रदेश प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि दोनों नेता एक हैं और मिलकर चुनाव लड़ेंगे। हमारा परिवार एक है परिवार में छोटी मोटी बातें होती रहती है उसको हम मिल बैठकर सुलझाएंगे और मैं दावे के साथ कहता हूं कि हमारे दोनों नेता एक हैं और मिलकर राजस्थान जीतेंगे।