- रिपोर्ट क्रिश जायसवाल, माजिद राही
छीपाबडौद । छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने बताया की छीपाबडौद कस्बे में रामचन्द्र गणेशराम गोयल सर्राफा व्यवसाई की दुकान पर हथियारबंद, नकाबपोश लुटेरो द्वारा घुसकर लगभग 1 करोड से भी अधिक राशी के आभूषण एवं नगद राशि की डकैती कर ली गई। छीपाबडौद कस्बे में इस प्रकार की यह पहली वारदात है, इस वारदात का पूरा घटनाक्रम व्यवसाई की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इस घटना से कस्बे के सभी व्यापारीयो में दहशत का माहोल है और वह अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है। जिले में आये दिन होने वाली इस तरह की घटनाओ से जिलेवासियो का पुलिस प्रशासन से विश्वाश लगभग उठ सा गया है। विधायक सिंघवी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस घटना को अंजाम देने वाले अरोपीयो को अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जाये तथा छबडा एवं छीपाबडौद में आये दिन होने वाली मोटरसाईकिल चोरीयां, लडाई झगडो पर भी पुलिस का किसी भी प्रकार का अंकुश नही रहा। इन अपराधीक गतिविधियों की रोकथाम के स्थान पर पुलिस प्रशासन द्वारा जुआ, सट्टा, स्मैक और अवैध शराब की चौथ वसूली का कार्य पूरे विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहा है, जिससे आरोपीयो में पुलिस के प्रति कोई भय नही रहा और अपराधी बेखोफ वारदात को अंजाम देकर भाग जाते है या खुलेआम कस्बो में घुमते रहते है। आरोपीयो को संरक्षण देने वाले लोगो की भी पहचान कर उनको भी गिरफ्तार कर कडी से कडी कार्यवाही की जाये, तथा इन वारदातो में जो भी पुलिसकर्मी लापरवाही बरतता है तो उनके खिलाफ भी उच्च अधिारीयो द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही को अतिशीघ्र अंजाम दिया जाये।