बारां । कोटा संभाग के बारां जिले के अटरू-खानपुर रोड पर चल रहा विरोध प्रदर्शन में एक नया मोड़ आया है जिसमे गुरुवार रात प्रशासन और आंदोलनकारियों के बीच सहमति बनी उसके बाद मामला शांत हो गया। हम आपको बता दें कि बारां जिले के मोठपुर थानाक्षेत्र के झारखंड निवासी कांग्रेस नेता दिनेश मीणा पर 24 जुलाई को अटरू थानाक्षेत्र के बमोरी गांव में हमला कर दिया गया था। दिनेश मीना की इलाज के दौरान 15 अगस्त को जयपुर में मौत हो गई थी। इससे आक्रोशित मीणा समाज के लोग सड़कों पर उतर आए। सभी आरोपियों की 4 दिन में गिरफ्तारी, आर्थिक सहायता और मामले की जांच करवाने की बात पर सहमति बनी।

यह भी पढ़िए Baran news : दिनेश मीणा हत्याकांड से बारां में भारी तनाव, बस फूंकी, खनन मंत्री के खिलाफ लगाए जमकर नारे।, लिंक क्लीक करे

प्रदर्शनकारियों ने इसके बाद गुरुवार को अटरू-खानपुर स्टेट हाईवे पर डडवाड़ा गांव के पास कांग्रेस नेता नरेश मीणा के नेतृत्व में चक्काजाम कर आंदोलन शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ आक्रोशित युवकों ने सवारियां लेकर गऊघाट की तरफ से आ रही लोक परिवहन की बस में सवारियों को उतार बस में तोड़ फोड़कर उसे आग के हवाले कर दिया। वहीं, घटना की तरफ आ रही एक पुलिस गाड़ी पर भी पथराव कर दिया। पुलिस को भी भारी भीड़ का आक्रोश देख मौके से निकलना पड़ा।घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिनभर तलवार और लाठियां लेकर मीणा समाज के हजारों लोग शव के साथ सड़क पर धरने पर बैठे रहे। धरनास्थल तक पुलिस को प्रवेश नहीं दिया गया। ऐसे में एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी आसपास गांवों में कैंप किए रहे। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहने से आसपास के गांव छावनी बने रहे। दिनभर मांगों को लेकर प्रतिनिधिमंडल और प्रशासन के अधिकारियों के बीच कई बार वार्ता हुई, लेकिन कोई सहमति नहीं बन सकी।

 

बस में आगजनी की घटना और लोगों के आक्रोश की सूचना पाकर कोटा रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा, संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह सहित रेंज के कई आलाधिकारी आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे। सकतपुर के पास प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे कांग्रेस नेता नरेश मीणा और समाज के अन्य प्रतिनिधियों की प्रशासन की बातचीत हुई। इसके बाद देर रात को अधिकारियों के आश्वासन के बाद सहमति बनने पर धरना समाप्त कर दिया। कांग्रेस नेता नरेश मीना ने बताया कि मांगों को लेकर प्रशासन अधिकारियों ने आश्वासन दिया है।

 

 

इन मांगों पर बनी सहमति

इस दौरान दिनेश पर हमला करने वाले सभी आरोपियों को 4 दिन के भीतर गिरफ्तार करने, केस में ढिलाई बरतने वाले मौजूदा अटरू थानाधिकारी रामबिलास को बारां जिले से बाहर लगाने और मृतक के परिवार को 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने, मामले की जांच कोटा जिले के एसपी या एएसपी रैंक के अधिकारी से करवाने की बात पर सहमति बनने के बाद देर रात प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन समाप्त किया है। मृतक के परिजनों द्वारा शव का दाह संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा। प्रशासन की ओर से 4 लाख रुपए की सहायता शुक्रवार को ही सौंपी जाएगी। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर रही है।