प्रेम प्रसंग में नयापुरा खाई रोड निवासी युवक ने अज्ञात जहर खाकर की आत्महत्या शव मोर्चरी में रखवाया पुलिस जांच में जुटी
कोटा
शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र में खाई रोड पर एक युवक ने अपने घर के बाहर प्रेम प्रसंग में विफल होने पर अज्ञात जहर कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर रखवाया है। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है मिली जानकारी के अनुसार युवक अभिषेक वर्मा पुत्र भोजराज उम्र 23 वर्ष ने अज्ञात जहर का सेवन देर रात को किया। तथा अपने घर के बाहर गिर गया गुरुवार तड़के पता चलने पर परिजनों से एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी पर पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक युवक के पिता भोजराज ने बताया कि लड़की के परिजनों ने पूर्व में भी मेरे को वह मेरे पुत्र को रोककर धमकी दी थी मृतक अपने परिवार में अकेला लड़का था मृतक युवक के पिता ने बताया कि वह इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।