Spread the love

 

कोटा.  शिक्षा नगरी में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. शहर के उम्मेद सिंह स्टेडियम में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए कोटा ही नहीं, बल्कि आस-पास के गांवों से भी लोग पहुंचते हैं. ऐसे में यहां जोर-शोर से परेड का रिहर्सल किया जा रहा है. सेना के अधिकारी एनसीसी कैडेट्स को सुबह कड़ाके की ठंड में प्रैक्टिस कराते नजर आ रहे हैं. एनसीसी की गर्ल्स कैडेट्स भी इस रिहर्सल में हिस्सा ले रही हैं. परेड कर रही छात्राओं ने बताया कि वो रोज सुबह जल्दी प्रैक्टिस के लिए आ जाती हैं. सेना के अधिकारी उन्हें प्रैक्टिस करा रहे हैं.

गणतंत्र दिवस के दिन परेड के अलावा कोटा में अलग-अलग सरकारी विभागों की झांकियां निकाली जाती हैं. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी होती है. उम्मेद सिंह स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में शहीद जवानों के परिवारजनों का भी सम्मान किया जाएगा.

दो साल के कोरोना काल के बाद होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी है. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.