jhalawar_police_arrest_three_theaf
Report By: harimohan chudawat
समरानियां कृषि उपज मंडी अध्यक्ष के चुनाव संपन्न अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
झालावाड़ । झालावाड़ जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र में गत दिनों मध्यप्रदेश के एक व्यापारी से ₹28 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने रिमांड के दौरान गिरफ्तार तीनों बदमाशों से 4 लाख 55 हजार रुपए नकद सहित लूट के माल से खरीदे 46 हजार 300 रुपए के कीमती सामान भी बरामद किए है ।
वी ओ 1_सारे मामले में जानकारी देते हुए उन्हेल थाना पुलिस ने बताया कि गत दिनों सीमावर्ती मध्यप्रदेश के बड़ोद कस्बे के निवासी मनीष जैन नाम के व्यापारी से इलाके के चौमेहला कस्बे से बडौद एमपी लौटते वक्त तीन बदमाशों ने 28 लाख रुपए लूट लिए थे, पीड़ित व्यापारी अपनी सोयाबीन की फसल बेचकर यह पैसे लेकर वापस मध्यप्रदेश लौट रहा था, उसी दौरान बदमाशों ने उसे जंगल में घेरकर यह वारदात की थी, घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी
और कुछ ही दिनों के बाद पुलिस ने मामले के तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की राशि 28 लाख रुपए में से 18 लाख 30 हजार 780 रुपए बरामद किए थे,तो वहीं लूट की शेष राशि बरामद के लिए न्यायालय से रिमांड लिया था,जिसमे दौराने अनुसंधान पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशो से 4 लाख 55 हजार रुपए नकद सहित लूट के माल से खरीदे 46 हजार 300 रुपए के कीमती सामान भी बरामद किए है ।
बारां में नशेड़ियों का आतंक, देखकर हो जायेंगे हैरान ।
21 करोड़ से बनेगा नर्सिंग कॉलेज, दो हॉस्टल भी होंगे तैयार, निर्माण शुरू, देखीए ।
टीचरों ने की स्टूडेंट्स की जमकर पिटाई, खून निकलने तक भी नही छोड़ा , अभिभावकों में भारी रोष देखिए
FIFA World Cup France vs Australia: ऑस्ट्रेलिया को हराया फ्रांस ने,देखिए ।
बीसीएमएचओ ने किया निरीक्षण , निरीक्षण के बाद क्या हुआ देखिए, ?