इटावा
स्टेट हाइवे 70 कोटा – इटावा के बीच कोलाना गांव के यहां मेटाडोर व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी और बाइक पर पीछे सवार पति – पत्नी घायल हो गए। इटावा एसएचओ धनराज मीना ने बताया कि नवल पुत्र छितरलाल मीना 25 वर्ष निवासी अयानी व उसके साथ बाइक पर सवार मनीष भील 27 वर्ष व उसकी पत्नी फोरन्ति 25 वर्ष बगावदा गांव से मनीष की बहिन के यहां से कार्यकम में शामिल होकर बाइक से वापस अपने गांव अयानी लौट रहे थे। ढिपरी कालीसिंध – कोलाना के बीच मेटाडोर व बाइक की टक्कर हो गयी। जिससे बाइक सवार तीनो जने घायल हो गए जिनको इटावा लाया गया जहां चिकित्सकों ने नवल मीना 25 वर्ष निवासी अयानी को मृत घोषित कर दिया। वही मनीष भील व उसकी पत्नी फोरन्ति के गम्भीर चोट होने पर इलाज के लिये कोटा रैफर कर दिया है। इटावा पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही बताया जाता है कि मृतक नवल अपने परिवार में अपने पिता का अकेला ही पुत्र था ।