Bundi news : अज्ञात व्यक्ति को जब पुलिस ने रोका तो निकला यह पदार्थ ,फिर पुलिस ने किया गिरफ्तार देखिए  

बारां । बारां जिले के अटरु थाना क्षेत्र के बंमोरी कस्बे के पास गुरूवार को हमले में गंभीर घायल कांग्रेस नेता घटना को लेकर मीणा समाज के लोगो में काफी आक्रोश बना हुआ है। आक्रोशित लोगो की ओर से गऊघाट के पास धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आक्रोशित लोगो ने गऊघाट के पास लोक परिवहन बस में भी आग लगा दी। हंगामे की स्थिति को देखते हुए गांव मे तथा मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया हुआ है। एसपी राजकुमार चौधरी, कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता भी निगरानी बनाए हुए है।

Report : krish jayaswal