Spread the love

कांग्रेस नेताओं ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के संभागीय अधिवेशन में की शिरकत ।

माजिद राही । 

छबड़ा ।  छबड़ा के पूर्व विधायक सहित छबड़ा छिपाबड़ौद के कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को कोटा में हुए संभागीय स्तरीय हाथ से हाथ जोड़ो अधिवेशन में शिरकत की ।

राठौड़ ने मंच को संबोधित कर के अभियान की चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओ को पूरी तरह से तैयार होने का अनुरोध किया ।

अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ,सुखविंदर सिंह राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी ,जीआर खटाना विधायक, शांति धारीवाल कैबिनेट मंत्री प्रमोद, जैन भाया कैबिनेट मंत्री, कोटा बूंदी बारां झालावाड़ के जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष सहित बड़ी तादात में नेतागणों और कार्यकर्ताओ ने भाग लिया ।

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अधिवेशन राहुल गांधी जी का संदेश दिया भाईचारा और आपसे आपसी सद्भाव के लिए संदेश दिया।

छबड़ा ब्लॉक अध्यक्ष भवानी शंकर मालव , छीपा बदौद से पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा, बाबू लाल टाटू, वरिष्ठ नेता प्रेम चोदरी, सोभांग मल नागर विधान सभा अध्यक्ष सेवादल कांग्रेस, नरेंद्र गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल सहित दर्जनों नेताओ ने शिरकत की ।