हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा छबड़ा छीपाबड़ौद विधानसभा क्षेत्र की विस्तृत रिपोर्ट
डेस्क । भारत जोड़ो यात्रा अब अपने समापन की ओर है. इस बीच कांग्रेस आज यानी 26 जनवरी से ‘हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा’ (Hath se hath jodo yatra news baran) शुरू कर रही है. यात्रा के जरिए कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी का संदेश घर-घर तक पहुंचाएंगे. इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए इस यात्रा के काफी मायने निकाले जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक तीन महीने के इस चुनावी अभियान में कांग्रेस 10 लाख मतदान केंद्रों तक पहुंचेगी और 2.5 लाख ग्राम पंचायतें, 6 लाख गांवों और हर राज्य में जाएगी.
वहीं बारां जिले के छबड़ा छीपाबड़ौद विधानसभा क्षेत्र में भी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा नजर आई ।
छबड़ा के स्थानीय सूत्रों से पता चला है की छबड़ा में
छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने अपनी 11 वी तिरंगा यात्रा हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा के शुभारंभ के साथ छबड़ा के अंबेडकर सर्किल से शुरू की जो आंचोली होते हुऐ, महेषपुरा, खातौली किशोरपुरा, होते हुए गुगाेर माताजी पर जाकर के संपन्न हुई।
राठौड़ ने ब्लॉक अध्यक्ष रेवती गेरा के साथ डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शुरू की।
राठौड़ ने कहा कि देश में राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक देशभर में नफरत रोकने और अमन चैन,भाईचारा, के साथ रहने के संदेश के साथ पदयात्रा की जा रही हे।
उनके निर्देश पर देश में कांग्रेस की हर ग्राम में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा प्रारंभ की हे।
करण सिंह राठौड़ ने अब तक छबड़ा छीपाबड़ौद विधान सभा क्षेत्र में 20 ग्राम पंचायतों में 10 भारत जोड़ो के तहत तिरंगा पद यात्रा कर चुके हैं ।
राठौड़ के साथ ब्लॉक अध्यक्ष रेवती गेरा, नगर अध्यक्ष दिग्विजय सिंह , जिला सचिव गोविंद दरबार ,वरिष्ठ कार्यकर्ता चिरंजीवी लाल भार्गव अधिवक्ता, रमेश तेजस्वी ब्लॉक अध्यक्ष भारत जोड़ो कमांडो फोर्स,भवानी शंकर मालव सरपंच, फूल सिंह मीणा प्रभारी भारत जोड़ो कमांडो फोर्स ,सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओ ने कदम से कदम मिलाते हुए छबड़ा से आंचोली होते हुए गुगोर बिजासन माताजी के दरबार में पूजा अर्चना कर के संपन्न की ।
(Report : माजिद राही)

वहीं छीपाबड़ौद के स्थानीय सूत्रों से पता चला है की छीपाबड़ौद में भी
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छीपाबड़ौद का हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा का शुभारंभ यादव मोहल्ला हनुमान चौराया हाट बाजार छीपाबड़ौद से हुआ इस दौरान सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा हाथ से हाथ जोड़ों पदयात्रा की गई । जिसमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परमानंद मीणा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बाबूलाल टाटू, एवं प्रेम सिंह चौधरी,सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर, विधानसभा सेवादल अध्यक्ष शोभागमल नागर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।
( रिर्पोट : क्रिश जायसवाल )