Khilchipur: धीरेंद्र शास्त्री ने जब बीमार छोटी बच्ची को दिया आशीर्वाद तो हुआ यह चमत्कार….
रिपोर्ट : क्रिश जायसवाल
राजगढ़ । बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का खिलचीपुर में पहली बार आगमन हुआ . पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 26 जून से राजगढ़ जिले के खिलचीपुर हनुमान कथा कर रहे । वहीं प्रशासन भी पूरा अलर्ट नजर आ रहा है। कार्यक्रम में लगभग 5 लाख की संख्या में श्रद्धालु है। हम आपको बता दें कि 26 जून को हनुमान कथा का आयोजन किया गया था और आज और कल सुबह 11 बजे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिव्य दरबार लगाएंगे। शाम 4 बजे हनुमान कथा शुरू हुई तो अलग-अलग जगह से श्रद्धालु बाबा से मिलने के लिए एवम कथा सुनने के आए हुए हैं. इस भीड़ में एक ऐसे छोटी बच्ची मौजूद थी । जिनका पर्चा बाबा ने निकाला,देखिए।