Dhirendra krishna Shastri baran news
Dhirendra krishna Shastri baran news

छीपाबड़ौद । बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बारां में 3 और 4 सितंबर को हनुमंत कथा सुनाएंगे एवम इससे पूर्व 2 सितंबर को शहर में विभिन्न मार्गो से होकर 51 हजार कलश के साथ कलशयात्रा निकाली जाएगी, इसी के प्रचार के सिलसिले में कथा आयोजक आनंद गर्ग छीपाबड़ौद में पहुंचे, इधर आयोजन स्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी, आनंद गर्ग ने अपने संबोधन से पूर्व धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जयकारे लगवाए,जिससे श्रदालुओ में जोश उमड़ पड़ा।

बारां साइबर सेल की टीम का कमाल, 25 लाख के गुमशुदा मोबाइल ऐसे किए बरामद, देखिए ।

Dhirendra Krishna shastri baran
Dhirendra shree Krishna shastri

आनंद गर्ग ने अपने संबोधन में बताया की कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसी के मद्देनजर कथा के लिए पंडाल, टेंट, पार्किंग, सुरक्षा आदि व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए स्वयंसेवक भी तैनात किए जाएंगे। कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न व्यापारिक और सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने भी सहयोग के लिए आस्वश्त किया है।

Report :  krish jayaswal