दौसा. जिले में नए साल के शुरूआत से ही सर्दी का सितम जारी है. एक जनवरी के बाद से मौसम में भीषण बदलाव सामने आया है. जिले में दिन-प्रतिदिन घना कोहरा छा रहा है. नए साल से चार पांच दिन तक घने कोहरे की चादर बिछ गई है. शीतलहर के चलते दिन में भी हाड़कंपा देने बाली ठंड ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. शनिवार सुबह के समय घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया.
वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक
जिले भर में पिछले दिनों घना कोहरा छाया रहने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर वाहन चलाना पड़ रहा है. ठंड के कहर को देखते हुए लोग घरों में दुबके नजर आ रहे हैं. वहीं सुुबह के समय कुछ सड़कें सुनसान देखी गई. एक्का-दुक्का लोग ही बाजार में जरूरी काम से निकल रहे हैं.
सर्दी के चलते स्कूलों में अवकाश
दौसा जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने सर्दी को देखते हुए स्कूलों का शीतकालीन अवकाश बढ़ाया है. अवकाश 7 जनवरी तक किया गया है, हालांकि सर्दी का अवकाश बढ़ाने की मांग को लेकर कुछ संगठनों ने ज्ञापन भी सौंपा है और अवकाश बढ़ाने की मांग की है. क्षेत्र में अभी भी सर्दी का सितम जारी है और करीब 12 बजे तक क्षेत्र से कोहरा नहीं हट पाता है.