Spread the love

सांगोद में गत दिनों हरिजन बस्ती से रात में ट्रैक्टर चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया सांगोद निवासी संजय वाल्मीकि ने 7 नवंबर को थाने में ट्रैक्टर चोरी की रिपोर्ट दी रिपोर्ट में संजय ने बताया कि 6 नवंबर की रात गणेश मंदिर के पास खड़े उसके ट्रैक्टर को अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया चोरी की घटना आसपास के मकानों व दुकानों के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो

 

गई कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि सांगोद पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर परिहार के सुपरविजन में सांगोद थाना अधिकारी राजेश सोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई टीम ने कई सीसीटीवी कैमरे को खंगाला टीम ने ट्रैक्टर का पता लगाकर ट्रैक्टर को देहलनपुर थाना हरनावदाशाहजी से बरामद किया तथा अज्ञात आरोपी की तलाश कर उसकी पहचान की पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के आरोपी सुरेश लोधा निवासी देहलनपुर थाना हरनावदाशाहजी को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में सामने आया कि आरोपित वारदात के लिए एक दिन पहले ही सांगोद मजदूरी के लिए आया था जहां उसने हरिजन बस्ती में किराए का कमरा लिया था