बारां जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं गत दिनों नेशनल हाइवे-27 से बुधवार दोपहर को एक युवक का नाता प्रथा के झगड़े में अपहरण हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके युवक को छुड़ाया है। वहीं दो जनों को डिटेन किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

 

थानाधिकारी किरदार अहमद ने बताया कि शुभधरा निवासी सकरियाबाई सहरिया ने रिपोर्ट दी कि उसका बेटा रामगोपाल सहरिया शाहाबाद आ रहा था। दाेपहर करीब 2 बजे शाहाबाद बाईपास के समीप अचानक पिकअप के सवार 20 जने रामगोपाल को बिठाकर फरार हो गए। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर शाहाबाद पुलिस थाने में सूचना दी। पुलिस ने परिजनों जानकारी ली, तो सामने आया कि रामगोपाल के चाचा श्रीलाल की पुत्री रीना का विवाह मध्यप्रदेश के कराहाल थानाक्षेत्र के चक गांव में हुआ था। किन्ही कारणों की वजह से रीना नाता प्रथा में अन्यत्र चली गई। उसे रिश्ते का झगड़ा लेने के लिए रामगोपाल को रीना का पूर्व ससुर लालाराम सहरिया एवं बृजेश अपने साथियों के साथ पिकअप में जबरन रामगोपाल को बिठाकर चक पटोदां में ले गए। थाना प्रभारी किरदार अहमद जाप्ते के साथ चक पटोंदा रवाना हो गए। वहां से रामगोपाल, लालाराम व बृजेश शाहबाद थाने में लाया गया। यहां रामगोपाल ने बताया कि उसके काका श्रीलाल का निधन हो चुका है। ऐसे में उसे जिम्मेदार मानकर झगड़ा लेने के लिए आमदा हो रहे हैं। थाना प्रभारी किरदार अहमद ने बताया कि लालाराम एवं बृजेश सहरिया को डिटेन कर लिया है। उनसे मामले में पूछताछ जारी है।