मुख्यमंत्री के बारां आगमन की तैयारी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न ।
क्रिश जायसवाल ।
बारां । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बारां में आवागमन की तैयारी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक छीपाबड़ौद कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई । ब्लॉक प्रवक्ता अनीस खान ने बताया की प्रमोद जैन भाया कैबिनेट मंत्री केे सहयोग से आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव एवं गोरक्षा विचार सम्मेलन उत्सव सप्ताह में राजस्थान केे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य मंंत्रियों एवम वरिष्ठ नेताओं के आगमन पर समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश दिखाई दे रहा है । इसमें सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग पंचायत वार जिम्मेदारी भी दी है । इस ही उपलक्ष्य मे मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान कविता मीणा, अध्यक्षता मूलचंद शर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छीपाबड़ौद एवम विशिष्ट अतिथि महेंद्र सिंह चौधरी पूर्व जिला परिषद सदस्य, पूर्व सरपंच प्रेम चौधरी ,सत्यनारायण माथोडिया, महफूज अली सैयद जिला महा सचिव नारायण मीणा, ब्रजराज मीणा सरपंच प्रतिनिधि ढोलम, प. स. रघुवीर गुर्जर, प. स. नंदकिशोर बिलेंडी, बीसलाई, पूर्व प्रधान सुरेंद्र मालव भंवर सिंह पवार, मुकेश शुक्ला सिद्धार्थ सिंह , सत्यनारायण लोधा, छोटू लाल नागर, भंवर लाल कालखर, रामबाबू भील कुलदीप जैन, जितेंद्र नागर,असलम नेता, छोटू लाल सेवनिया, कालू मंसूरी, प्रधान सिंह भील, रामनिवास मालव तोलाराम मीणा , विजय शंकर नागर,मांगीलाल भील हरिशंकर भील , मोहन कश्यप मूलाराम मेघवाल हेमराज महावीर सेन शेरा गोल्ड राजमल लववंशी भोजराज मेहरा, सोनू रिंकू सेन सहित कई नेता व अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों बैठक में उपस्थित रहे ।