Spread the love

14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन हुआ सम्पन्न

  • क्रिश जायसवाल

छीपाबड़ौद । विद्या भारती द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर छीपाबड़ौद मैं उत्सव जयंती प्रमुख शिल्पा पंकज द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 14 फरवरी 2023 को विद्यालय की वंदना सभा में मातृ-पितृ पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य जोधराज नागर ने भैया बहनों को भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने की प्रेरणा दी । और बताया वीर शहीद दिवस पुलवामा अटैक में 40 जवान शहीद हुए । शहीद जवानों के बारे में जानकारी दी गई कि किस तरह हमारे देश के जवान अपनी मातृभूमि के लिए हंसते-हंसते प्राण न्यौछावर कर देते हैं। बताया कि मां बहुत परिश्रम करती हैं माता-पिता से बढ़कर इस संसार में कोई नहीं है ।जीवन देने वाली मां को और पालन करने वाले पिता को सदा प्रणाम व उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए ।भैया बहनो के द्वारा आऐ हुए अभिभावक महोदय को तिलक लगाकर माला पहनाकर चरण कमल धुलवाकर आरती की गई।कार्यक्रम के संयोजन ललित कुमार नागर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।