गहलोत सरकार का बजट केवल चुनावी घोषणाओं का पुलन्दा
छीपाबड़ौद ।
क्रिश जायसवाल ।
भारतीय जनता पार्टी मंडल छीपाबड़ौद के मंडल अध्यक्ष मुरारी लाल नागर, सोशल मीडिया विधानसभा प्रभारी हितेश कुमार वैष्णव, युवा मोर्चा नव मतदाता अभियान मंडल संयोजक ओमेंद्र सिंह राजावत द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य की गहलोत सरकार द्वारा शुक्रवार को बजट पेश किया गया उसमें केवल लोकलुभावन घोषणाएं की गई। जिससे प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट पेश न करके केवल चुनावी घोषणा पत्र पढ़ा गया हो। बजट में पूर्व घोषणाओं को ही बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया हैं। गरीब, किसान, मजदूर एवं बेरोजगार युवाओं के लिए इस बजट में कोई स्थान नहीं दिया गया। मुख्यमंत्री द्वारा बारां जिले के लिए पिछले चार बजट में की गई फुल 155 घोषणाओं में से मात्र 51 घोषणा पूर्ण हो पाई है और 94 घोषणाएं अधूरी है और दुर्भाग्य की बात है कि 7 घोषणाएं ऐसी है जिनका कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि पूर्व की घोषणाएं अभी तक पूरी नहीं हो पाई है तो अंतिम इस बजट की घोषणाएं मुख्यमंत्री मात्र 10 महीने में कैसे पूरी कर पाएंगे किसानों के कर्ज माफी नहीं हुए, बेरोजगार युवाओं को भत्ता नहीं मिल रहा, पूर्व बजट में किसानों को प्रतिदिन सिंचाई के लिए 7 घंटे निर्बाध बिजली दिन में देने की घोषणा सरकार पूरी नहीं कर पाई, किसानों को वर्ष 2021-22 का फसल खराबे का मुआवजा अभी तक नहीं मिला और ना ही बजट में कोई मुहावजे से संबंधित उल्लेख किया। बारां जिले के लिए बजट में कोई बड़ी घोषणाएं नहीं की गई।