माजिद राही 

छबड़ा । वादा निभाने पर मुंडला पंचायत के लोगों ने पूर्व जिला अध्यक्ष निजामुद्दीन  को दिया धन्यवाद जिला प्रमुख के चुनाव के समय सड़क नही बनने से नाराज ग्राम वासियों ने चुनाव का बहिष्कार किया क्योंकि सड़क की वजह से काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था जिससे गांव के लोगों में काफी रोष था इसलिए दो पंचयात नो पंचायत चुनाव में चुनाव का बहिष्कार कर वोट नहीं देने का निर्णय समस्त ग्राम वासियों ने लिया उसके बाद निज़ामुद्दीन जी को इस बात का पता लगा तो वो खुद कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रेवती गेरा ओर पार्षद राज मोहम्मद ,पार्षदपति संजय शर्मा को साथ मे लेकर गये ग्राम वासियो से सड़क निर्माण का वादा करके बहिष्कार खत्म करने की बात रखी उसके बाद ग्राम वासियो ने निज़ामुद्दीन  की बात से सहमत होकर वोट देने की बात कही और आज जब उनके द्वारा रखी गई मांग पूरी हुई तब ग्राम वासियो ने उनके घर आकर स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया इसको लेकर पूरे ग्राम में खुशी का माहौल बना ।