Spread the love

शिविर में बनाये गये स्थाई अपंगता प्रणाम पत्र 

माजिद राही । 

छबड़ा   । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बारां के निर्देशन में दिनांक 09.02.2023 को पंचायत समिति छबड़ा में ‘‘मेगा विधिक जागरूकता/चेतना शिविर‘‘ का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रीति नायक (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश छबड़ा) द्वारा की गई। शिविर में मुख्य अतिथि कमल कुमार (ए.सी.जे.एम. छबड़ा ), विशिष्ट अतिथि मुकेश चंद मीणा (तहसीलदार छबड़ा), महेश भूटानी (ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी छबड़ा) तथा राजेश कुमार भार्गव (अध्यक्ष अभिभाषक परिषद छबड़ा) नें भाग लिया। शिविर का शुभारंभ प्रीति नायक एडीजे छबड़ा, कमल कुमार एसीजेएम छबड़ा और मुकेश चंद मीणा तहसीलदार छबडा द्वारा मां सरस्वती की पूजा और दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन  सत्यनारायण शर्मा (वरिष्ठ अध्यापक) द्वारा किया गया।

इस मेगा विधिक जागरूकता/चेतना शिविर में प्रशासन-गांवो के संग अभियान की तर्ज पर दैनिक समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासनिक कैम्प, जिसमें राशन कार्ड, जनाधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, भामाशाह कार्ड, आदि बनवाने तथा अपने-अपने विभाग से सबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का मौके पर लाभ प्रदान करने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया।

इस शिविर में न्यायालय अपर जिला एंव सेशन न्यायाधीश छबड़ा के एम.ए.सी.टी. प्रकरणों में स्थाई विकलांगता प्रमाण-पत्र (PDC) बनवायें जाने के लिए कार्यालय प्रमुख चिकित्सा अधिकारी शहीद राजमल मीणा राजकीय जिला चिकित्सालय बारां द्वारा मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है जिसके सदस्य डाॅ0 सत्येन्द्र मीणा (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डाॅ0 अनुराग खींची (मानसिक रोग विशेषज्ञ), डाॅ0 आशीष नागर (नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ) और डाॅ0 चेतन मालव (नेत्र रोग विशेषज्ञ) इस शिविर में विकलांगता प्रमाण-पत्र बनाने एवं अपनी सेवाये देने के लिए बारां से उपस्थित रहें। शिविर में निशुल्क जांच एवं निशुल्क दवा योजना की आउटडोर सेवा के लिए मेडिकल टीम भी उपलब्ध रही।

शिविर में प्रीति नायक एडीजे छबड़ा द्वारा स्थाई अपंगता प्रमाण पत्र के बारे में विस्तार से बताया की न्यायालय में मोटर दुर्घटना के प्रकारणों में स्थाई अपंगता प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती हैं तो कई लोगो को यह प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी आती हैं या बारां मुख्यालय पर बनावाने जा नहीं पाते हैं तो इसके लिए इस शिविर में बारां से मेडिकल टीम आयी हुयी हैं जो आपको यही पर स्थाई अपंगता प्रमाण पत्र बनाकर दे देंगे। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत, मध्यस्था, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, विधिक सहायता के तहत निशुल्क वकील, बाल विवाह नहीं करने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, और नालसा की स्कीमो के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

 

शिविर में कमल कुमार एसीजेएम छबड़ा द्वारा बताया गया की आमजन को लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके इसलिए इस शिविर में सभी विभागों के प्रतिनिधि अपनी अपनी योजनाओं के प्रचार प्रसार करें जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

शिविर में तहसीलदार सुरेश मीणा द्वारा राशन कार्ड जन आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र भामाशाह कार्ड आदि बनवाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी महेश भूटानी द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जन कल्याणकारी योजनाओं जिनमें चिरंजीवी योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

 

शिविर में अभिभाषक परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार भार्गव द्वारा बताया गया कि अभिभाषक परिषद छबड़ा की ओर से इस शिविर में निशुल्क नोटेरी का कार्य किया जाएगा जिसमें अब्दुल हसीब आलम द्वारा नोटेरी की जाएगी।

 

शिविर में श्रमिकों के अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की, महिलाओं एवं बालकों के अधिकारों बालकों के अधिकारों के बारे में जानकारी, राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं शिविर में उपस्थित लाभार्थियों को लाभ वितरित किए गये ।  विधिक सेवा शिविर में लाभार्थियों का पंजीयन, लाभों का वितरण, स्टोल पर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। मुख्य चिकित्सा विभाग छबड़ा द्वारा शिविर में मौसमी बीमारियों व विभागीय गतिविधियों से संबंधित प्रचार-प्रसार के लिए डॉक्टर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी महेश भूटानी के साथ मेगा विधिक जागरूकता शिविर में मुफ्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच कैंप एवं विभाग से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं का मौके पर लाभ प्रदान करने हेतु डॉक्टर टीम उपस्थित रही और स्वास्थ्य जांच कैंप द्वारा रोगियों की निशुल्क जांच की व निशुल्क दवा योजना के आउटडोर सेवा और उन्हें आवश्यक उपचार दिया गया।

मेगा विधि जागरूकता शिविर में अपंगता प्रमाण पत्र बनवायें जाने के लिए कार्यालय प्रमुख चिकित्सा बारां द्वारा मेडिकल बोर्ड के सदस्य द्वारा मोके पर उक्त शिविर में 30 अपंगता प्रमाण पत्र मोके पर बनाये गए।

इस शिविर में छबड़ा के सभी विभाग जिसमें राजस्व विभाग, पंचायत समिति विभाग, नगर पालिका विभाग, पुलिस विभाग, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, सार्वजनिक विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, अयुर्वेद चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, उपकोष विभाग, वन विभाग, समाज कल्याण विभाग, सांख्यिकी विभाग, सहकारिता विभाग आदि उपस्थित होकर अपनी-अपनी योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी प्रदान की। शिविर में सभी विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारियों ने भाग लिया। शिविर में तालुका विधिक सेवा समिति से हनुमान सहाय मीणा और आशु साहू उपस्थित रहे।

शिविर के अंत में प्रीति नायक, अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति छबड़ा, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश छबड़ा ने सभी को धन्यवाद दिया और शिविर का समापन किया।