Spread the love

महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

रिपोर्ट क्रिश जायसवाल, माजिद राही

छबड़ा । स्थानीय श्री अमरचंद राजकुमारी बरडिया जैन विश्व भारती स्नातकोत्तर महाविद्यालय छबड़ा में दिनांक 7/2/ 2023 को छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ ।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर सी मीणा के अनुसार दिनांक 7 फरवरी 2023 को दोपहर 12:00 बजे छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  प्रताप सिंह सिंघवी विधायक एवं पूर्व मंत्री स्वायत शासन विभाग राजस्थान सरकार जयपुर, कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव भारद्वाज प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,  हिम्मत सिंह सिंघवी, मुख्य वक्ता संजय सिंह कसवा विभाग संगठन मंत्री, विशिष्ट अतिथि  कैलाश चंद जैन नगर पालिका अध्यक्ष,  हरिओम नगर प्रधान पंचायत समिति,  पराक्रम सिंह,  नरेश मीणा प्रधान पंचायत समिति,  रोहित नागर जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा रहे। मुख्य अतिथि प्रताप सिंह सिंघवी विधायक महोदय द्वारा छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन किया गया, छात्र संघ कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई गई। छात्रसंघ अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय को राजकीय किए जाने की मांग रखी महाविद्यालय के बीच से निकल रहे नाले को बनवाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष  के समक्ष मांग रखी। प्राचार्य द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और महाविद्यालय को राजकीय किए जाने के लिए विधायक  से निवेदन किया। कार्यक्रम में अभिभावक गन, गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं बहुत अधिक संख्या में उपस्थित रहे ।