छबड़ा । छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ की मानवता की चर्चाए क्षेत्र में हो रही है हम आपको बता दें कि कोटा से जयपुर जाते समय हिंडोली के निकट दुर्घटना में घायल हुए दंपति के साथ मानवीय संवेदना रखते हुए अपनी कार को रोक कर गहयाल दंपति और 6 माह के मासूम को बूंदी चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
राठौड़ ने कहा की आज जीवन की पहली आंखो देखी बड़ी ही दुखद घटना घटी । जयपुर जाते समय हिंडोली के पास एक कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति को टक्कर मार कर फरार हो गया।जिससे 6 महीने का एक मासूम घायल अवस्था में सड़क पर चीख रहा था वही मासूम बच्चे के पिता 100 मीटर दूर झाड़ियों में और बच्चे की मां गड्डे में पड़ी हुई थी ।
बहुत ही मार्मिक दृश्य था।
राठौड़ ने तुरंत अपनी कार को रोका मौके पर एंबुलेंस को फोन किया और हिंडोली के डिप्टी ओमेंद्र सिंह को फोन करके कार को हाइवे पर नाका बंदी करवाकर के जप्त करवाया।
वही पूर्व विधायक राठौड़ ने बूंदी के पूर्व विधायक हरि मोहन शर्मा को दूरभाष पर अवगत करवाकर घायल दंपत्ति को एवं मासूम को चिकित्सालय में भर्ती करवाकर शीघ्र उपचार करवाया।
राठौड़ ने ओमेंद्र सिंह पुलिस उपाधीक्षक एवं पूर्व विधायक हरिमोहन शर्मा का शीघ्र उपचार और पुलिस की कार्यवाही के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया।