Spread the love

 

छबड़ा :मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा ब्लॉक आर.पी.चिंकी गालव,शंकर लाल नागर ओर शिक्षक सुनील जांगीड़ ने ब्लॉक के पीईईओ,यूसीईईओ की ऑनलाइन वीसी ली गयीं।वीसी में सुनील जांगीड़ ने ज़ूम एप पर पीडीएफ शेयर कर ब्लॉक रैंकिंग संबंधी सभी बिंदुओं पर चर्चा की गयी जिसमें आरकेएमबीके के अंतर्गत शिक्षकों द्वारा बालको को एप आधारित अध्ययन में अर्जित किए गए सिक्कों से संबंधित बिंदुओं की जानकारी, इंस्पायर अवार्ड,स्टाफ़ ओर विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति को ऑनलाइन करना,पुस्तकालय से कुल छात्र संख्या के 10 प्रतिशत छात्रों को पुस्तक वितरण कर उसकी शाला दर्पण पोर्टल पर एंट्री करना,बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रखते हुए पोर्टल पर एंट्री करना, नामांकन वृद्धि,उजियारी पंचायत,आधार- जनाधार प्रमाणीकरण,ज्ञान संकल्प पोर्टल पर राशि डोनेट करवाने से संबंधित बिंदुओं सहित पीटीएम, शिक्षक-अभिभावक मीटिंग,एसएमसी,एसडीएमसी की शाला दर्पण पोर्टल पर एंट्री ऑनलाइन करना,आईसीटी से संबंधित बिंदु जिसके अंतर्गत कुल विद्यालय में से केवल 9 विद्यालयों द्वारा ही आईसीटी की एंट्री कर रखी है खेल मैदान से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गयीं।समापन पर सीबीईओ मीणा ने समस्त पीईईओ से ओर छबड़ा यूसीईईओ से स्वयं सहित अधीनस्थ विद्यालय से ऑनलाइन,ऑफलाइन समस्त कार्यो की समीक्षा कर शाला दर्पण को अपडेट करने और करवाने को कहा गया।ब्लॉक आरपी नागर ने ऑनलाइन समीक्षा बैठक में भाग लेने वाले सभी संभागियों का आभार जताया और सभी बिन्दुओ पर काम करने की अपील की गयीं जिससे ब्लॉक रैंकिंग में वृद्धि हो सकें।