• माजिद राही 

छबड़ा । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश व्यापी आह्वान पर 15 सूत्री मांग पत्र की मांगों का कोई समाधान नहीं करने पर तथा विभिन्न कर्मचारी संगठनों के के हितार्थ किए गए गांधीवादी आंदोलन पर लगातार धमनात्मक कार्यवाही करने को लेकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ में भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा है इस संदर्भ में आज उपखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन का कार्यक्रम था जिसमें महासंघ से ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र सिंह चौधरी एवं ब्लॉक महामंत्री बने सिंह ने बताया कि यदि समय रहते शासन एवं सरकार ने महासंघ के मांग पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो महासंघ को मजबूरन आंदोलन को और तेज करना पड़ेगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं सरकार की होगी ज्ञापन में विभिन्न घटक संगठनों के निम्न ओमप्रकाश मालव ब्लॉक कोषाध्यक्ष पटवार संघ बृजमोहन मालव ब्लॉक अध्यक्ष पटवार संघ सुरेंद्र मीणा मोरध्वज मेघवाल पवन सुमन जगदीश चंद्र कृषि विभाग अनिल कुमार सोनी हेमराज मीणा कानूको संघ भंवर लाल नागर मोहम्मद अखलाक वनपाल धनराज प्रतिहारी पवन नागर पशुपालन एवं राजेश मीणा छात्रावास अधीक्षक कर्मचारियों ने भाग लिया