हो जाए सावधान ! व्हाट्सएप पर डीपी बदल कर मांगे जा रहे हैं पैसे । 

क्रिश जायसवाल । 

बारां इन दिनों व्हाट्सएप पर डीपी बदल कर ऑनलाइन तरीके से ठगी करने के रुपए मांगने के मामले सामने आ रहे हैं। जिससे हाईप्रोफाइल लोगों से लेकर आम जन में भी हड़कंप मचा हुआ है ।

ऑनलाइन तरीके से जहां ठग नगर वासियों, राजनेताओं यहां तक की सरकारी अधिकारियों तक के फोटो लगाकर व्हाट्सएप पर डीपी बदल कर परिचितों और मित्रों से पैसा मांग रहे हैं. हालांकि लोगों की जागरुकता और कन्फर्मेशन की बात ही पैसे लेनदेन की बात के चलते लोग ठगी का शिकार होने से बच रहे है लेकिन फिर भी कई लोग नासमझी के चलते ठगी का शिकार बन गए, जो शर्म के मारे सामने नहीं आ रहे. हम आपकों बता दे कि यदि कोई आपकी डीपी लगाकर पैसे की मांग करता है तो यह साइबर क्राइम के अंतर्गत आता है इसकी शिकायत आप 155260 और 1930 टोल फ्री नंबर पर तथा साइबर थाने में कर सकते हैं ।

 

व्हाट्सएप का करते हैं इस्तेमाल तो इन बातों का रखें खास ध्यान 

 

1. अगर आप चैटिंग ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं, तो इस बात की जानकारी होगी कि व्हाट्सएप पर आपको कोई भी कॉल कर सकता है. यानि कोई दूसरा व्हाट्सएप यूजर आसानी से आपको कॉल कर सकता है, भले ही वह शख्स आपके लिए अनजान ही क्यूं ना हो. ऐसे में कभी भी अनजान नंबर से कोई भी कॉल आने पर उसे एक बार में बिल्कुल ना उठाएं,

2. किसी अनजान नंबर पर चैंटिग कर रहे हैं, तो केवल व्हाट्सएप डीपी के आधार पर कोई भी पर्सनल जानकारी शेयर करने से बचें. संदेह की स्थिति में उस नंबर की डिटेल्स ट्रू कॉलर पर जांच लें. चाहें तो व्हाट्सऐप पर कॉल की बजाय नंबर की जांच के बाद नॉर्मल कॉल पर बात करें.

3. कई बार साइबर अपराधी लड़की का झांसा देकर ठगी का जाल फेंकते हैं, ऐसे में किसी भी अनजान शख्स से व्हाट्सएप पर दोस्ती करने से बचें. ध्यान रहे दोस्ती या डेटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. किसी नए- नए दोस्त से व्हाट्सएप कॉल पर अश्लील तस्वीरें और वीडियो शेयर करने से बचें.

4. व्हाट्सएप पर अक्सर जानकारी के रूप में नाम और डीपी ही साझा की जाती है. ऐसे में नाम और तस्वीर फेक होने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं, क्योंकि यूजर इसे खुद अपने मुताबिक एडिट कर सकता है इसलिए किसी भी नंबर से कोई लिंक आने पर उस पर क्लिक करने से बचें.

Baran news : राजकीय चिकित्सालय छबड़ा में नर्सिंग कर्मी से किसने ने की मारपीट, जमकर चले लात गुस्से देखिए वायरल विडियो ।, लिंक पर क्लिक करके