कांग्रेसी नेता ने ही लगा डाला खनन मंत्री पर गंभीर आरोप मुख्यमंत्री को किया पत्र प्रेषित ।

फिर फूटा राजनीतिक बम ! 

मुख्यमंत्री एवम् खनन मंत्री के बारे में लिखी यह बाते……

बारां । (political bomb explodes)  कोटा संभाग में राजनीति में सक्रिय चर्चाओ में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह कुंदनपूर (सांगोद विधायक) ने कई बार खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ आरोप लगाए है, वहीं फिर वापस भरत सिंह ने शुक्रवार को उनकी सरकार के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत को आरोप भरा पत्र प्रेषित किया है । (The Congress leader made serious allegations against the mining minister and sent a letter to the chief minister.)

उन्होंने पत्र में लिखा है की वर्ष 2019-20 में वर्तमान कॉंग्रेस सरकार का प्रथम बजट पेश करते समय आपने प्रश्न किया था कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की गंगा किसने बहाई ? बजट भाषण के प्रष्ट 20 पर पैरा 81 में आपने यह कहा था कि “भ्रष्टाचार की इस बहती गंगा में ईमानदार लोग भी भ्रष्ट हो गऐ है”। आपने सोच समझकर अपने मन की बात कही थी। बापू के सिद्वान्तो पर अमल करते हुए उनके सपनो को साकार करने की बात भी उनकी 150 वीं जयंती पर अपने बजट भाषण में करी थी।

Cabinet minister pramod jain bhaya

दिनांक 26.5.2023 को बांरा में भाया द्वारा आयोजित महाकुंभ में जाकर आपने यह साबित कर दिया की ईमानदारी की दुहाई देने वाले प्रदेश का मुख्यमंत्री स्वयं खुलेआम भ्रष्टाचार को आर्शीवाद प्रदान करते है।( Chief Minister himself openly blesses corruption)

गजब है भाया व भाया की यह माया भाया ने इतिहास रच डाला। जैन तीर्थ बनाया। सर्वजातीय निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन रच दिया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा बांरा का निःशुल्क विवाह सम्मेलन धन्य है श्री महावीर गौशाला सेवा संस्थान धन्य है प्रदेश का गौपालन मंत्री धन्य है एवम् प्रदेश के मुख्यमंत्री “भाया रे भाया तूने खूब खाया।

संत कबीर ने सही कहा है कि:-

आधी व रूखी भली, सारी तो संताप जो खावेगा चूपडी बहुत करेगा पाप ।।”