हथिया दह डूब क्षेत्र के विस्थापितों को नहीं मिल रहा मुआवजा, पूर्व विधायक ललित मीणा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन,जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

रिपोर्ट: हर्षिल सक्सेना 

बारां शाहबाद उपखंड क्षेत्र के हथिया दह बांध के डूब क्षेत्र में आने वाले 4 गांवों के लगभग 1200 विस्थापितों को मुआवजा नहीं मिल रहा है। मंगलवार को मुआवजे की मांग को लेकर 3 दर्जन से अधिक महिला पुरुषों ने पूर्व विधायक ललित मीणा के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है।

इस दौरान पूर्व विधायक ललित मीणा ने जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता पर उक्त मामले में बहानेबाजी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 5 साल से हटिया दह बांध का काम चल रहा है और इसके डूब क्षेत्र में आने वाले 4 गांव के लगभग 12 सो लोग मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं। यह लोग पूर्व में भी तीन बार जिला कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके हैं मगर कलेक्टर उन ज्ञापनों की कचरे के डिब्बे में डाल देते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 10 दिन के अंदर इनको मुआवजा नहीं मिला तो हम कार्यस्थल पर धरना देकर भूख हड़ताल पर बैठेंगे।