2021 से अब तक जिले भर में से गुम हुए 209 मोबाइल फोन तलाशे ।
मोबाइल फोन की कुल कीमत 25 लाख रुपए
सत्येन्द्र सिंह प्रभारी साइबर सैल का रहा विशेष योगदान ।
बारां पुलिस की हो रही है सराहना ।
हिंदू राष्ट्र बनाने पर धीरेंद्र शास्त्री क्या बोले, पढ़कर हो जायेंगे हैरान ? लिंक पर क्लिक कर पढ़िए पुरी खबर
रिर्पोट: क्रिश जायसवाल
बारां । जिले की साइबर सेल पुलिस ने 2021 से अब तक जिले भर में से गुम हुए 209 मोबाइल फोन तलाशे है । पुलिस की ओर से इन मोबाइल फोन की कीमत 25 लाख रुपए बताई गई है । जिन्हें पुलिस अधीक्षक राजकुमार व जिनेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के हाथो से लोटा कर सौगात दी है ।
पुलिस अधिक्षक राज कुमार चौधरी ने बताया कि वर्ष 2021 से आमजन के गुमशुदा मोबाईल को ट्रेस करवाने का अभियान जिले की साइबर सैल से करवाया गया था जिसमें जिले के जिनेन्द्र कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां के निर्देशन में सत्येन्द्र सिंह प्रभारी साइबर सैल की टीम गठित कर गठित टीम ने करीब 25 लाख कीमत के गुमशुदा 200 मोबाईल आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में गुम हुए मोबाईल के परिवादियों को पुलिस अधीक्षक राजकुमार व जिनेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के हाथो से लोटा कर सौगात दी। गुमशुदा मोबाईल पाने वालो के चहरे खुशी से खिल उठे और पुलिस का धन्यवाद के साथ साथ पुलिस के इस काम की बड़ी सराहना की । पुलिस अधीक्षक राज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन, साइबर सैल प्रभारी सत्येन्द्र सिहं ओर उनकी टीम का भी स्थानीय लोगों ने धन्यवाद देकर उनके काम की सराहना की। बारों में पुलिस की मोबाईल लोटाने की शुरुआत पुलिस अधीक्षक राजकुमार ने की है। लंबे समय से बारा जिले के थाना क्षेत्र में मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी जिनको तलाशने के लिए प्रभारी साइबर सैल ने शहर पुलिस अधीक्षक राज कुमार के निर्देश पर मोबाईल तलाशने का काम अपने टीम से शुरु करवाया था।
बारां जिले के गुमशुदा मोबाईल यूपी, दिल्ली, हरियाण, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के अन्य जिलो एवं राज्यों से मंगवाये गये है।