16 वर्षीय बालिका का अपहरण करना पड़ा भारी आरोपी हुआ गिरफ्तार ।
बारां । राजेन्द्र पुत्र देवकरण गुर्जर ने 19.11.2022 को अपनी 16 वर्षीय नाबालिक लडकी को दिनांक 18.11.2022 को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के सम्बन्ध मे प्रकरण दर्ज करवाया था। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक बारां व जिनेन्द्र कुमार जैन अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान सैल बारां द्वारा प्रकरण में शीघ्र मुलजिम की गिरफ्तारी के निर्देश प्राप्त होने पर राजेन्द्र कुमार मीणा पुलिस उप अधीक्षक , वृत बारां सुपरविजन में प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये राजेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर के नेतृत्व में थाना स्तर से पुलिस टीम का गठन किया एवम् फरियादी की नाबालिक लकड़ी को अमृतसर (पंजाब) से दस्तयाब किया गया तथा आरोपी मनीष कुमार की तलाश की गई। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये आरोपी मनीष को राउण्डअप किया गया जिसको गिरफ्तार किया जाकर आज न्यायालय में पेश किया गया, जो न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
गौरतलब है कि पुलिस थाना बारां सदर पर वर्ष 2022 में अपहरण के 09 मामले पंजीबद्ध हुये थे. सभी मामलो में उच्चाधिकारियो के सुपरविजन में अपहृता बालिकाओं की शीघ्र तलाश पतारसी कर दस्तयाब जा चुका है।
हम आपको बता दें कि टीम में
राजेश कुमार पु०नि० थानाधिकारी थाना सदर बारां, उमाशकर मेहता कांस्टेबल 1083 थाना सदर, बारां
,देवेश कांस्टेबल थाना सदर बारां रहे ।